भाजपा ने प्रदेश में लगातार बढ़ रहे अपराधों को लेकर राज्यपाल को प्रदेश सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

  • Sep 11, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

*संवैधानिक संरक्षक होने के नाते राज्यपाल से अयोग्य, अक्षम और भ्रष्ट सरकार पर कार्रवाई का निर्देश देकर जन-सुरक्षा प्रदेश को एवं अपराधियों-आतंकियों के चंगुल से मुक्त कराने का आग्रह*


*प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद डॉ. सरोज पांडेय, सांसद सुनील सोनी, पूर्व विस अध्यक्ष द्वय धरमलाल कौशिक व गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व सांसद-विधायक, मौजूदा विधायक, प्रदेश प्रवक्ता, पार्टी, मोर्चों व मीडिया विभाग के पदाधिकारी शामिल रहे*


*कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में केवल लूट और घोटालों से अपना और आलाकमान का घर भरना रह गया, अतः कानून-व्यवस्था बनाए रखने में इस सरकार की रत्तीभर भी दिलचस्पी नहीं : भाजपा*

*रायपुर।* भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के नेतृत्व में प्रदेश की राजधानी से लेकर हर शहर-नगर और गाँवों में लगातार बढ़ रहे अपराधों के परिप्रेक्ष्य में शनिवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन से मिलकर प्रदेश के कुशासन, बढ़ते अपराधों, महिला असुरक्षा आदि मुद्दों पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा। भाजपा ने प्रदेश के संवैधानिक संरक्षक होने के नाते राज्यपाल से महिलाओं पर हो रही दरिंदगी जैसे छेड़छाड़, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और बलात्कार के बाद हत्या, मासूम बच्चियों के साथ अनाचार को रोकने में अयोग्य, अक्षम और भ्रष्ट सरकार पर कार्रवाई के लिए निर्देश देकर जनता की सुरक्षा प्रदेश को एवं अपराधियों-आतंकियों के चंगुल से मुक्त कराने का आग्रह किया।


भाजपा ने राज्यपाल हरिचंदन को सौंपे गए अपने ज्ञापन में कहा है कि प्रदेश के संसाधन की बेदर्दी से लूट-खसोट करने, घपले-घोटालों की श्रृंखला बना छत्तीसगढ़ को देशभर में बदनाम करने वाली कांग्रेस सरकार के पास शासन करने, कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जरा भी फुरसत नहीं है। इस कारण शांति का टापू रहा अपना प्रदेश देखत-ही-देखते अपराधगढ़ में बदल गया है। शासन की शह के कारण अपराधियों के हौसले तो बुलंद हैं ही, स्वयं कांग्रेस के नेतागण भी सत्ता के मद में जघन्य अपराध आदि करने से परहेज नहीं कर रहे। ऐन शिक्षक दिवस के दिन कांग्रेस के सचिव स्तर के एक नेता द्वारा एक आदिवासी शिक्षिका के साथ दुष्कर्म की वारदात ने हमें शर्मसार किया है। इसी तरह रायपुर से लगे मंदिरहसौद में रक्षाबंधन के दिन ही दो सगी बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म, कोरबा में मंत्री के करीबी कांग्रेस के प्रदेश सचिव द्वारा आदिवासी महिला से छेड़छाड़, सुकमा में पांच वर्ष की बच्ची के साथ छात्रावास में दुष्कर्म, समेत ऐसी तमाम घटनाओं में सीधे तौर पर सत्ताधारी पार्टी के नेताओं और समर्थकों का हाथ होना सामने आया है। अनेक जगह तो पीड़िता के परिवार को रपट तक दर्ज करने में विफल होने पर आत्महत्या की कोशिश तक करने की खबर सामने आई है। अलावे इसके, दर्ज मामलों के अनुसार भी कांग्रेस शासन में 6 हजार से अधिक केवल बलात्कार के मामले सामने आये हैं।


भाजपा ने अपने ज्ञापन में राज्यपाल हरिचंदन को अवगत कराया कि स्थिति इतनी विकराल है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस की दलित नेत्री के साथ भी छेड़छाड़ एवं लज्जा भंग की कोशिश राष्ट्रीय नेत्री के सचिव द्वारा की गई। न केवल बलात्कार, बल्कि हत्या, लूट, डकैती, तस्करी, मानव तस्करी समेत तमाम तरह के सिंडीकेट यहां पनप गए हैं जो शासकीय शह पर हर तरह के अपराध को अंजाम दे रहे हैं। चूँकि कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता में केवल लूट और घोटाले से अपना और आलाकमान का घर भरना रह गया है, अतः कानून-व्यवस्था बनाए रखने में इस सरकार की रत्तीभर भी दिलचस्पी नहीं है। भाजपा ने प्रदेश के संवैधानिक संरक्षक होने के नाते राज्यपाल से आग्रह किया है कि महिलाओं पर हो रही दरिंदगी जैसे छेड़छाड़, बलात्कार, सामूहिक बलात्कार और बलात्कार के बाद हत्या, मासूम बच्चियों के साथ अनाचार को रोकने में अयोग्य, अक्षम और भ्रष्ट सरकार पर कार्रवाई के लिए निर्देश देकर जनता की सुरक्षा एवं अपराधियों-आतंकियों के चंगुल से मुक्त कराने की पहल कीजिए।


*राज्यपाल ने राज्य सरकार से रिपोर्ट मंगाने और आवश्यक कार्रवाई की पहल का भरोसा दिलाया : साव*


बाद में पत्रकारों से चर्चा करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा कि हमने राज्यपाल को प्रदेश की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया है। रक्षाबंधन के दिन दो बेटियों के साथ, शिक्षक दिवस के दिन आदिवासी शिक्षिका के साथ, राजधानी के पॉश इलाके देवेंद्रनगर में महिला के साथ सामूहिक अनाचार की घटनाएँ होती हैं, सुकमा में एक पाँच वर्ष की मासूम बच्ची के साथ अनाचार किया जाता है, और प्रदेश की कांग्रेस सरकार हाथ-पर-हाथ धरे बैठी है। श्री साव ने कहा कि राज्यपाल ने भाजपा के ज्ञापन के परिप्रेक्ष्य में इस विषय पर संज्ञान लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मंगाने और आवश्यक कार्रवाई की पहल करने का भरोसा दिलाया है।


*प्रदेश में जुँआ-सट्टा और शराब की वजह से आपराधिक घटनाएँ बढ़ रही हैं : डॉ. रमन*


भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि आज जो छत्तीसगढ़ में कानून-व्यवस्था की चिंताजनक स्थिति है, उससे हम सभी ने मिलकर राज्यपाल को अवगत कराया है। कानून-व्यवस्था की स्थिति इतनी जर्जर हो गई है कि रोज दिनदहाड़े खुलेआम बलात्कार, हत्या, चोरी, लूट, हिंसा की वारदातें घट रही हैं। जशपुर में एक आदिवासी शिक्षिका के साथ सामूहिक बलात्कार की शर्मनाक घटना हुई। राजधानी के देवेंद्रनगर, राजधानी से लगे मंदिर हसौद में सामूहिक बलात्कार की घटनाओं से प्रदेश शर्मसार है। बस्तर में तो हालात इतने शर्मनाक हैं कि सुकमा के पोटाकेबिन में पाँच साल की बच्ची के साथ हुए अनाचार के मामले में न तो विधिसम्मत एफआईआर हुई, न ही कार्रवाई हुई। डॉ. सिंह ने कहा कि यह बेहद दु:खद है कि इस प्रकार की घटनाओं को लगातार बढ़ावा मिल रहा है। प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में इस प्रकार के आपराधिक व असामाजिक तत्व बच रहे हैं। इन सारे पहलुओं को लेकर हम सबने राज्यपाल से भेंट करके आग्रह किया है कि वे प्रदेश सरकार से इन घटनाओं पर सख्ती से जवाब मांगें। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में जुँआ-सट्टा और शराब की वजह से इस प्रकार की आपराधिक घटनाएँ बढ़ रही हैं और इन पर अंकुश लगाने में कांग्रेस की यह प्रदेश सरकार बुरी तरह विफल रही है।


*डॉ. सरोज ने पूछा : क्या खड़गे छत्तीसगढ़ की बिगड़ी कानून-व्यवस्था, बलात्कार, हत्याओं का मॉडल पूरे देश में बताएंगे?*


भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद डॉ. सरोज पांडेय ने राज्यपाल से भेंट के बाद पत्रकारों को कहा कि छत्तीसगढ़ में जिस प्रकार कानून-व्यवस्था की खराब हो रही है, हमने राज्यपाल को इस बारे में बताया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधते हुए डॉ. (सुश्री) पांडेय ने सवाल दागा कि कांग्रेस अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मॉडल को सब जगह बताकर आगे बढ़ाने की बातें कर रहे हैं, तो क्या कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे छत्तीसगढ़ में बिगड़ी हुई कानून-व्यवस्था, बलात्कार, हत्याओं के मॉडल को पूरे देश में बताएंगे? क्या इसकी अन्य राज्यों से तुलना करेंगे? डॉ. (सुश्री) पांडेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ दौरे पर आए कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे से उन्होंने (डॉ. पांडेय ने) 9 सवाल किए थे, उन प्रश्नों से वे भागते रहे और उनका कोई जवाब नहीं दिया।


*जी-20 सम्मेलन के जरिए एक विश्व शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा : अग्रवाल*


भाजपा के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जी-20 सम्मेलन के मद्देनजर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह सम्मेलन भारत की ख्याति पूरे विश्व में फैलाएगा। भारत ने इस सम्मेलन का नेतृत्व करके जी-20 को आर्थिक के साथ-साथ अब मानव आधारित उद्देश्यों से जोड़ने का कार्य भी किया है। मानवमात्र की स्वास्थ्य सुविधाएँ, आर्थिक, हाईजेनिक और जलवायु परिवर्तन आदि नए विषयों को इस सम्मेलन से जोड़कर बता दिया है कि भारत ही पूरे विश्व की, मानवता की चिंता करने वाला देश है। श्री अग्रवाल ने कहा कि आज अमेरिका को भी यह मानना पड़ रहा है कि बिना भारत के सहयोग के पूरे विश्व में सुधार नहीं आ सकता। भारत इस सम्मेलन के जरिए एक विश्व शक्ति के रूप में अपनी पहचान बना रहा है।


*प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे भाजपा नेता*


भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव के नेतृत्व में इस प्रतिनिधिमंडल में भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद डॉ. सरोज पांडेय, सांसद सुनील सोनी, विधायक व पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक धरमलाल कौशिक, विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहिले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी, प्रदेश प्रवक्ता व विधायक रंजना साहू, विधायक डमरूधर पुजारी, प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष नंदन जैन, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी, पूर्व विधायक नंदें साहू, सरगुजा संभाग प्रभारी संजय श्रीवास्तव, प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ  गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता संदीप शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता दीपक म्हस्के, प्रदेश प्रवक्ता नलिनीश ठोकने, प्रदेश प्रवक्ता अमित साहू, अजजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष विकास मरकाम, अजा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष नवीन मार्कण्डेय, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अनुराग अग्रवाल शामिल थे। भाजपा ने प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों, गैंगरेप की बढ़ती घटनाओं पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ अब पूरी तरह अपराधगढ़ बन गया है और प्रदेश जंगलराज कायम हो गया है। राज्यपाल हरिचंदन को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने इस बात से भी अवगत कराया कि प्रदेश सरकार अपनी प्रशासनिक क्षमता खो चुकी है।

news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक