पुलिस ने लूट के मामले को मारपीट में किया तब्दील

  • Sep 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

अंबाह में दिनदहाड़े व्यापारी को लूट कर किया घायल, बचाने आया पड़ोसी भी जख्मी

मुरैना। जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर दुकान पर बैठे एक व्यापारी से दो आरोपियों ने रंगदारी करते हुए शराब के लिए रुपए मांगे विरोध करने पर आरोपियों ने पिस्टल के वट से उसे घायल कर दिया। इस दौरान बचाने आए पड़ोसी को भी आरोपियों ने फरसा मारकर घायल कर दिया तथा नगदी रुपए गले से लूट ले गए। जब घायल व्यापारी थाने पहुंचे तो पुलिस ने लूट का मामला मारपीट की धाराओं में तब्दील कर दिया।

बताया जाता है कि उमेश अग्रवाल निवासी अंबाह मंगलवार की दोपहर 12:30 बजे पुराने थाने के पास स्थित अपनी बर्तन की दुकान पर बैठा हुआ था, तभी आलोक तोमर निवासी बाद का पुरा, उपेन्द्र सिंह सरपंच निवासी खाद का पुरा स्विप्ट गाडी न. एम पी 07 जेडबी 2798 से आकर दुकान में घुस आए व शराब के लिए रुपए मांगे, विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए कट्टे के वट एवं लात घुंसों से मारपीट करते हुए उसे घायल कर दिया। दुकान में आरोपियों द्वारा उत्पात मचाए जाने के दौरान पड़ोसी संजय सिंह चंदेल उसे बचाने आया तो आरोपियों ने उसके सिर में फरसा देकर उसे भी घायल कर दिया। इस दौरान घायल युवक के पिता एवं भाई भी आ गए, तब तक आरोपी धमकी देकर वहां से फरार हो गए। पीडि़त पक्ष ने दुकान से रुपए लूटने की बात कही है, लेकिन अंबाह थाना पुलिस द्वारा इस मामले में लूट की धारा ना लगाते हुए दुकान में घुसकर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि दुकानदार व उसका पड़ोसी इस हमले में बुरी तरह घायल हुए हैं, लेकिन पुलिस द्वारा दबाव के चलते मामले को मामूली धाराओं में दर्ज किया गया है।

COMMENTS