खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 की तैयारी की समीक्षा बैठक संपन्न

  • Sep 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड में ब्लॉक और जिला स्तरीय शालेय खेलकूद प्रतियोगिताएं 15 सितम्बर से शुरू होंगी

भिण्ड । खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 का आयोजन ब्लॉक, जिला,संभाग और राज्य स्तर पर आयोजित की जा रही हैं। इसमें 18 खेल प्रतियोगिता आयोजित होंगी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश और घोषणा के अनुसार खेलो एमपी यूथ गेम्स 2023 के अंतर्गत जिले में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिले में ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिता 15 से 20 सितंबर और जिला स्तरीय 21 से 25 सितम्बर तक आयोजित किया जाना है। इसमें बास्केट बाल, हॉकी, खो खो, एथलेटिक्स, बॉक्सिंग, कुश्ती, जूडो, तैराकी, मल्लखंब शतरंज, योगासन आदि की 18 प्रतियोगिता आयोजित होंगी। खेलों में 18 वर्ष तक के  बालकध्बालिकाओं की  ब्लॉक स्तर पर खेल प्रतिस्पर्धाएं 15 सितम्बर से 20  सितम्बर 2023 तक आयोजित की जा रही है। 

22 सितंबर से जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन शुरू होंगा और 24 सितंबर पर इस आयोजन का समापन होंगा ।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने अधिकारियो को समय पर सभी प्रतियोगिता आयोजित करने के  निर्देश दिए है की ब्लॉक स्तर पर चयन के बाद जिला स्तर में प्रतियोगिता में बच्चों को लाने की जिम्मेदारी शिक्षक और प्रशिक्षक की होंगी। ब्लॉक स्तर पर शिक्षक ,ग्राम सचिव बच्चो को लायेंगे और सुरक्षित ले जायेंगे। स्पर्धाओं की तैयारियों की समीक्षा करते हुए शिक्षा विभाग, नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारी सौपी है।

पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने कहा की सभी प्रतियोगिता में आवश्यक सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। बच्चो के लिए तैराकी के समय सुरक्षा के सभी इंतजाम करने के लिए भी निर्देशित किया है उन्होंने बताया कि इस स्पर्धा में जिले  के बालक-बालिकाएं भाग लेंगे। 

 इन खिलाड़ियों की आवास, खेल मैदान के रखरखाव, खेल के दौरान बनने वाले रेकार्डो के संकलन, आवास स्थल से खेल मैदान तक परिवहन तथा प्रचार-प्रसार पंजीयन एवं पात्रता तथा उद्घाटन एवं समापन समारोह के लिये नोडल अधिकारियों की नियुक्तियां की गई है। इसके लिये विभिन्न समितियों का गठन भी किया गया है।

नगर पालिका, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग को खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिये चाकचौबंद व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।  स्पर्धा का गरिमामय उद्घाटन ब्लॉक स्तर पर युवा खिलाड़ियों का चयन 15 सितम्बर से शुरू होगा। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी हरिभुवन तोमर,जिला खेल अधिकारी संजय सिंह,रक्षित निरीक्षक पुलिस,और अन्य विभागों के अधिकारी बैठक में उपस्थित मौजूद थे।

COMMENTS