प्रतिबंधित रेत का अवैध रूप से परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ा आरोपी चालक फरार

  • Sep 14, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना। पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिहं चौहान निर्देशन एवं मार्गदर्शन में अवैध रूप से रेत तथा खनीज पदार्थों का उत्खन्न तथा परिवहन की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना सरायछोला पुलिस ने अल्ला बेली चौकी पर चेकिंग के दौरान बुधवार की सुबह रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को जप्त कर लिया है, जबकि आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

मुखबिर सूचना पर कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी दर्शन लाल शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ अल्लाबेली चेंकिग पॉईंट पर ट्रक क्रमांक आरजे11-जीए- 9250 को रोकने का प्रयास किया, परंतु ट्रक के चालक द्वारा ट्रक को नहीं रोका गया। बाद में पुलिस पार्टी द्वारा ट्रक को रोकने का प्रयास किया गया तो ट्रक का चालक ट्रक को चालू हालत में हाईवे पर चलते हुए ट्रक से कूद गया। जनहानि की घटना को रोकने का प्रयास करते समय ट्रक ड्रायवर मौके से भागने में सफल हो गया। बाद में उक्त ट्रक डिवाईडर से टकराकर रूक गया, जिसे थाना सरायछोला पुलिस ने जप्त कर चालक के विरुद्ध धारा  379, 414, 279, 336 ताहि तथा धारा 18 (1) म.प्र. खनिज (अवैध खनन परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) अधिनियम 2006 तथा धारा 21 खान एवं खनिज (विनिमय एवं विकास ) अधिनियम 1957 का मामला दर्ज किया है। बरामद किए गए रेत एवं ट्रक की कुल कीमत 25 लख रुपए बताई गई है। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी सरायछौला निरीक्षक दर्शन शुक्ला, उनि अविनाश सिंह राठौड, उनि सौरभपुरी, प्र. आर. भानू यादव, आर. जीतेन्द्र गुर्जर, आशाराम गुर्जर, असगर, लखनप्रताप, धर्मेन्द्र, राधेश्याम, रामलक्ष्मण,  वीरेन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

COMMENTS