कांग्रेस की सरकार बनते ही पटवारियों की मांगे होंगी पूरी इंजी राजेंद्र शर्मा

  • Sep 15, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रीवा।कलेक्ट्रेट के सामने आंदोलनरत पटवारियों के समर्थन में पहुंचे कांग्रेस जिलाध्यक्ष इंजी. राजेन्द्र शर्मा

रीवा 14 सितम्बर। 28 अगस्त से अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश भर मंे पटवारी आंदोलनरत हैं। इसी कड़ी में वेतनमान सहित विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी संघ के बैनर तले रीवा में भी आंदोलन जारी है। रीवा शहर के कलेक्ट्रेट के सामने स्थित धरना स्थल में आंदोलनकारी पटवारियों की भाजपा सरकार ने अब तक सुध नहीं ली है। आज जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष इंजी. राजेंद्र शर्मा धरना स्थल पहुंचकर पटवारियों के आंदोलन का समर्थन किया। जिला अध्यक्ष श्री शर्मा ने कहा कि पटवारी लगातार पिछले 18 दिनों से हड़ताल में बैठे हुए हैं लेकिन प्रदेश की भाजपा सरकार को इनकी कोई चिंता नहीं है और ना ही कोई खोज खबर ले रही है। कांग्रेस पार्टी ने यह निर्णय लिया है कि हम इन्हें समर्थन करेंगे। पटवारियों का वेतन रू. 2100 ग्रेट पे से शुरू हुआ था सभी के वेतन में वृद्धि की गई लेकिन पटवारी का वेतन शुरुआत से जो था वही है। पटवारियांे के साथ लगातार अन्याय किया जा रहा है पटवारी सभी प्रकार के प्रशासनिक कार्यों की रीढ़ होता है। राजस्व के अलावा सभी प्रकार के प्रशासनिक कार्य चाहे वह जनगणना का हो, ओलावृष्टि का सर्वे का हो सभी प्रकार के काम पटवारी ही करते हैं यहां तक की सरकार आजकल भीड़ ढोने का काम भी पटवारियों से ही करवा रही है। पटवारियों को यात्रा भत्ता भी बहुत कम दिया जाता है जब की पटवारी हल्का एक बड़ा क्षेत्र होता है लेकिन इसके बावजूद भी सरकार द्वारा यात्रा भत्ता बहुत कम दिया जाता है इसलिए जिला कांग्रेस कमेटी पटवारियों के साथ खड़ी हुई है। यदि कमलनाथ जी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनती है तो सबसे पहले प्राथमिकता के आधार पर पटवारियों की मांगे पूरी की जाएगी।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक