भाई की हत्या के मामले में 2 और फरार आरोपी भी गिरफ्तार

  • Nov 06, 2022
  • Pratish Agrwal Guna

news_image

रिपोर्टर-प्रतिश अग्रवाल

 पुष्पांजलि टुडे

*गुना*-: केंट थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ोद पिपरिया में भाइयों के बीच ट्रैक्टर बंटवारे को लेकर हुए विवाद में की गई हत्या के मामले में फरार शेष दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जानकारी अनुसार 16 अक्टूबर को फरियादी लग कुमार अहिरवार निवासी ग्राम बढ़ाओ पिपरिया में रिपोर्ट लिखाई थी कि उसके पिता गोविंदा अहिरवार एवं ताऊ कल्लू अहिरवार,चाचा अमरसिंह, रघुवीर व मुन्ना अहिरवार का एक सामलती ट्रैक्टर था,जिसे ताऊ कल्लू व उनके लड़के चलाते थेउक्त ट्रैक्टर के बटवारे की रंजिश को लेकर 16 अक्टूबर की रात को ताऊ कल्लू अहिरवार व उसके लड़के विनोद, बिरजेश अहिरवार,ने कुल्हाड़ी, लाठी लोहंगी से उसके पिता गोविंदा अहिरवार मां गुड्डी बाई भाई गोलू श्याम बाबू एवं उसके स्वयं पर हमला कर दिया था इसमें गोविंदा की मौत हो गई थी पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर तीन आरोपियों विनोद राजेंद्र बाहर वीर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था शेष 2 आरोपियों की तलाश में जगह-जगह दबिश दी जा रही थी दोनों फरार शेष आरोपियों कल्लू उर्फ कालू राम अहिरवार बृजेश अहिरवार निवासी ग्राम बढ़ाओ पिपरिया को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था यहां से उन्हें जेल भेज दिया है गिरफ्तारी में टीआई विनोद सिंह चाबई अरविंद सिंह गौर जीत्तेंद्र वर्मा आरक्षक शाहरुख खान एवं अरविंद यादव की विशेष भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक