भूमाफिया का हैरान कर देने बाला मामला आया सामने नदी पर ही बना डाला सीमेंट कर्किट का पुल

  • Sep 17, 2023
  • RS Rajak,Pushpanjali Today

news_image


भूमाफिया का हैरान कर देने बाला मामला आया सामने नदी पर ही बना डाला सीमेंट कर्किट का पुल 


संवाददाता सूरज यादव 
कोलारस - मध्यप्रदेश मै शिवराज सरकार ने माफियाओं के खिलाफ सबसे ज़्यादा कार्रवाई  की है, लेकिन इसके बावजूद यहां माफियाओं के कारनामों के किस्से खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताज़ा मामला नेताजी के करीबी कहे जाने वाले एक ऐसे भू माफिया का है, जिसने सरकारी नदी पर कब्ज़ा कर उस पर अवैध तरीके से  नदी पर प्राइवेट पुल बना डाला. नदी पर अवैध तरीके से बनाया गया पुल मानकों के विपरीत और कमज़ोर है, लिहाजा इससे गुजरने वाले लोगों की ज़िंदगी कभी भी खतरे में पड़ सकती है.  



शहर के ठीक नजदीक जगतपुर क्षेत्र की सीमा में आ रहे भारत माता पार्क के पास नाले की जमीन पर सीमेंट की भूमाफियाओं ने अवैध पुलिया ही बना डाली। नाले में पुलिया बनी करीब 3 से 4 दिन हो चुका है, लेकिन मौके पर अब भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
बताया गया कि इस नाले का पानी कोलारस के अगल बगल के क्षेत्रों से आता है और यह निचले क्षेत्रों की  ओर बहता है। यह एक प्राकृतिक नाला है, जिसकी साफ-सफाई करवाना तो दूर, अब प्रशासन इसकी सुरक्षा भी नहीं कर पा रहा है। भूमाफियाओं की इस पर नजर पड़ी हुई है। कुछ  समय पहले यहां भारत माता पार्क बनाया था अब नगर परिषद से कुछ कदम दूर स्तिथ जगतपुर के आगे मैन रोड़ के पास ही अवैध ढंग से पुलिया बना दी गई।

प्राकृतिक नाले पर किसने दी अनुमति 

प्राकृतिक नाले को जमीन पर लगभग 20 फिट लंबा 5 फिट चौड़ाई मै सिमिंट रेत गिट्टी डालकर पुलिया बना दी गई हे।प्राकृतिक जलभराव की खानापूर्ति के तौर पर  तीन पाइप डाल दिए गए पुलिया की ऊंचाई नाले से ही 4 से 6 पुट नीचे बना दी गई इसे बनाने के लिए न ही नगर परिषद न ही तहसील प्रशासन को अनुमति देना चाइए फिर भी किसने अनुमति दी बताया जा रहा भूमाफिया ने नगर परिषद अधिकारियों को गुमराहा करने के लिए एएसडीएम की परमिशन की बात कह डाली फिर भी भूमाफिया पर न ही कोई कार्यवाही की गई न ही एफआईआर 

COMMENTS