जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पौधारोपण आवश्यक प्रदीप सोनी थाना प्रभारी गोहद चौराह

  • Sep 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद चौराहा वार्ड नंबर 17 में स्थित मुक्ति धाम में स्वर्गीय चेनु पूर्व पार्षद वार्ड नंबर 18 हर गोविंदपुरा की पुण्य स्मृति में उनके परिवार वालों के साथ समाजसेवियों द्वारा पौधारोपण का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रदीप सोनी थाना प्रभारी गोहद चौराहा द्वारा पूर्व पार्षद की पुण्य स्मृति में सर्वप्रथम 2 मिनट का मौन ध्यान कर श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि रखते हुए कहा कि आज उनकी स्मृति में उनके परिवार के लोगों द्वारा पौधारोपण करवाना एक अच्छा पुनीत सेवा कार्य है क्योंकि जलवायु परिवर्तन के इस दौर में पौधारोपण ही एकमात्र विकल्प है। जिससे इस धरा  और वायुमंडल , वा ओजोन की परत को बचाया जा सकता है जिससे वातावरण को स्वच्छ हवा, एवं रहने योग्य बन सकता है उन्होंने मुक्ति धाम के सौंदरीकरण की भी भूरि भूरि प्रशंसा की।  उन्होंने कहा कि हमारे लायक कोई भी सेवा कार्य के संबंध में सहयोग की जरूरत हो तो मैं सदैव तत्पर रहूंगा ।इस अवसर पर बीके रुक्मणी बहन ने  पौधारोपण करते  हुए सभी को संकल्प दिलाया और कहा कि हम सभी इस वर्ष अपने-अपने घरों पर व सरकारी खाली जगह में पौधारोपण कर उनके बच्चों की तरह देखभाल करें। जेपी अग्रवाल ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मुक्ति धाम में आज 300 से अधिक पौधे रोपित  किए जा चुके हैं। जिनकी  देखभाल करना हम सबका मुख्य दायित्व है ।इस समय मुक्तिधाम में विगत 18 महीने से कोई चौकीदार माली या सफाई कर्मचारी ना होने से सभी को अत्यधिक परेशानी हो रही है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों नगर पालिका अध्यक्ष , माननीय पार्षदों को भी अवगत कराया जा चुका है। पौधा रोपण करने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद के पिता सरदार रतन सिंह उनके पुत्र जीत पन्नू सरदार हरजिंदर सिंह सरदार राजेंद्र कुशवाह पूर्व पार्षद, हीरा सिंह, यश अग्रवाल ,लालू  ब्रजेश लोहिया ,महेश सिंह राजावत, प्रेम सिंह तोमर विशेष रूप से उपस्थित थे।

COMMENTS