पेशी के दौरान ट्रेन से कूदकर फरार हुए शातिर आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Sep 18, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मुरैना। जिले के सराय छोला थाना अंतर्गत राजस्थान का एक कैदी मुरैना पेशी के दौरान ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया।

31 अगस्त 2023 को जिला धौलपुर राजस्थान की जेल में निरुद्ध बंदी को न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मुरैना (म.प्र.) के प्रकरण क्रमांक आरसीटी 2474/21 एवं 2552/21 में जिला धोलपुर पुलिस लाइन के पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रेन के माध्मय से मुरैना पेशी पर लाया गया था। जिला मुरैना में न्यायालय में पेशी के उपरांत उक्त बंदी को छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से जिला धोलपुर वापस ले जाते समय बंदी द्वारा साथ आये पुलिसकर्मियों को उल्टी करने का बहाना बना कर टॉयलेट की तरफ पहुंचकर थाना सरायछोला के अंतर्गत आने वाली बंधा पुलिय के खम्भा नम्बर 1275/1819 के पास चलती ट्रेन से मय हथकडी के कूद गया, जिससे हथकडी पकडे पुलिस आरक्षक ट्रेन में गेट के पास ही गिर गया। ट्रेन की चेन खींच कर ट्रेन को रोककर फरार आरोपी की तलाश की गई, परंतु पता नही चला। थाना सरायछोला में फरार आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 130/23 धारा 224 भादवि का प्रकरण दर्ज किया था। थाना प्रभारी सराय छोला ने पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शनिवार की रात अल्लाबेली चौकी पर चेकिंग के दौरान पुराने पुल पर पैदल जाते हुए पकड़ लिया। उक्त आरोपी शातिर किस्म का चोर है, जिसके विरूद्ध जिला धोलपुर के थाने मनियां, कोतवाली, कंचनपुर, सैपऊ, निहालगंज, सदर धोलपुर में चोरी, मारपीट, हत्या का प्रयास जैसी धाराओं के कुल 18 प्रकरण दर्ज है, साथ ही जिला मुरैना के सिविल लाईन में चोरी के 02 प्रकरण तथा सरायछोला में 01 प्रकरण पंजीबद्ध है। 

COMMENTS