मालनपुर नगर परिषद जनसुनवाई में आए थे 10 आवेदन इसमें चार का निराकरण किया गया तूरंत

  • Sep 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर नगर परिषद में आज पहली बार जनसुनवाई की गई जिसमें नगर की जनता द्वारा 10 आवेदन दिए गए बताने की जनसुनवाई नगर उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह उर्फ जीतू  गुर्जर एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार की अध्यक्षता में की गई जिसमें लोगों  लंबित पड़े कार्यो में  आ रही परेशानी के बारे में जानकारी ली और 10 आवेदन प्रस्तुत हुए जिसमें चार आवेदनों का निराकरण तुरंत किया गया अन्य बचे  आवेदन की संबंधित कर्मचारी को दिए गए और कहा गया कि जल्द निराकरण कर सरकार द्वारा चलाई जा रही सुविधाओं का लाभ जनता को दिया जाए उपाध्यक्ष एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि ने कहा कि मालनपुर नगर की जनता को किसी भी सुविधा से वंचित नहीं किया जाएगा जो सरकार द्वारा  जनहितेषी सुविधा चलाई जा रही है धरातल पर जो पात्र व्यक्ति है उसको दी जाएगी ज्ञात  रहे की पूर्व में आए आवेदनों पर नगर परिषद नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं नगर उपाध्यक्ष द्वारा लगभग 30 लोगों को खाद्यान्न वितरित की गई लेकिन आज भी सबसे ज्यादा आवेदन खाद्यान्न पर्ची के लिए ही नगर परिषद जनसुनवाई बैठक में प्रस्तुत किए गए कि मौके पर मौजूद रहे नगर परिषद स्वच्छता इंस्पेक्टर राघवेंद्र शर्मा राजस्व शाखा  अधिकारी हरपाल सुमन वार्ड नंबर 14 पार्षद पुत्र अमित कुमार जैन उर्फ रॉकी वार्ड नंबर 9 पार्षद उदय सिंह कुशवाहा एवं मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे

news_image

COMMENTS