हर्ष और उल्लास के साथ गणेश उत्सव मनाया गया

  • Sep 19, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर/प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में गणेश उत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया l जिसमें बी.के.ज्योति बहन ने गणेश उत्सव के विषय में आध्यात्मिक जानकारियां देते हुए कहा कि हमें श्री गणेश जी की तरह बनना चाहिए l जिस प्रकार से गणेश जी का गायन है कथाओं में, शास्त्रों में की वह विघ्न विनाशक है उनकी पूजा, अर्चना, ध्यान करने से विघ्नों से दूर हो जाते हैं l उन्होंने कहा की मात्र एक दिन गणेश उत्सव नहीं मानना, एक दिन विघ्नों को दूर नहीं करना, प्रतिदिन अपने जीवन मे दिनचर्या में शामिल करें कि हमें गणेश जी की ध्यान, अर्चना  पूजा करना है और उनके समान बनना है l उदाहरण देते हुऐ बी के ज्योति ने कहा गणेश जी के बड़े-बड़े कान, अच्छे विचारों को ग्रहण करना है और व्यर्थ बातों को छोड़ देना है l साथ में बड़े पेट का उदाहरण देते हुए कहा कैसे भी बात हो, कोई भी परिस्थिति आ जाए, हमें हर बात को अपने भीतर समा लेना है l कोई भी बात आए उसे बड़ा बनकर विस्तार में फैलने का कार्य नहीं करना l उसको समेटने का कार्य करना है और भी अनेक उदाहरण देते हुए कहा कि हम सबको अपने जीवन में आज यह संकल्प करना चाहिए कि हमें गणेश भगवान की तरह विघ्न विनाशक बनना है l दुख हर्ता सुख करता बनना है दुखों को हरना है और सभी को सुख देना है l मुख्य रूप से उपस्थित रहे समाजवादी पार्टी के नेता हरि जेसबाल, इंजिनियर टी डी बर्मा, व्यापारी राजेश यादव, व्यापारी प्रवीण जी, होटल मैनेजर रामबाबू, पोरसा इंचार्ज बीके रेखा, बी के जानकी, प्रभा, मुस्कान, कमला, लता सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहें l

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक