क्योस्क संचालक ने गरीब किसानो के उड़ाए लाखों रूपए सरकार की योजना पर लगाया पलीता

  • Sep 20, 2023
  • RS Rajak,Pushpanjali Today

news_image
क्योस्क संचालक ने गरीब किसानो के उड़ाए लाखों रूपए सरकार की योजना पर लगाया पलीता 


सूरज यादव पत्रकार 

कोलारस:कोलारस  के किसान धनपाल धाकड़ ने कियाेस्क बैंक शाखा बैंक ऑफ़ बड़ौदा के संचालक जीतेंद्र धाकड़ उर्फ (पप्पू)के खिलाफ कोलारस थाने मे आवेदन दिया है। इसमें किसान ने कियोस्क संचालक द्वारा उसकी किसान सम्मान निधि की राशि 18000 हजार रुपए निकालकर धोखाधड़ी करने की शिकायत की है। ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुऐ कोलारस नगर निरीक्षक जीतेंद्र सिंह मावई ने क्योस्क संचालक को तलब कर पुछताच की और मामला बिबेचना मे लिया 



कोलारस के पिपरोदा गांव के धनपाल धाकड दीपक धाकड़ ने बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा में उसका खाता है। वह कियाेस्क बैंक शाखा बैंक ऑफ बड़ौदा से लेन-देन करता है । जब वह कियोस्क पर अपनी किसान सम्मान निधि की राशि के बारे में पूछताछ करने पहुंचा तो कियोस्क संचालक ने अंगूठा लगवाकर चेक करने के बाद कहा कि राशि नहीं आई ।कुछ दिन वह फिर से कियोस्क पर पहुंचा तो संचालक ने अंगूठा लगवाकर उसे फिर से भगा दिया ऐसा ही लगभग 7 या 8 बार बगाया और कहा कि राशि नहीं आई है, जब वह बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में जानकारी लेने पहुंचा तो उसे बैंक से बताया गया है कि उसके खाते से 18000 की राशि कियोस्क के माध्यम से निकाली गई है, जबकि उसे यह राशि कियोस्क संचालक ने नहीं दी है। अब कियोस्क संचालक राशि नहीं दे रहा है, जिससे वह परेशान है, उसे उसकी राशि कियोस्क संचालक से दिलाई जाए ऐसी कोलारस थाने मै गुहार लगा रहा हे

news_image

COMMENTS