कर्मचारियों को पेंशन नहीं विधायक सांसदों को पेंशन राकेश कौरव को जिताओगे तो यह पेंशन नहीं लेंगे रघुठाकुर

  • Sep 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

लोसपा के मेहगांव से घोषित प्रत्याशी के समर्थन में रघु ठाकुर ने की आम सभा।

भिण्ड। प्रदेश में कई स्थानों पर कर्मचारी पुरानी पेंशन को लेकर हड़ताल पर हैं कई वर्षों से कर्मचारियों की पेंशन बंद है कर्मचारी यदि एक दिन हड़ताल पर चला जाए तो उसकी तनख्वाह कट जाती है जबकि विधायक और सांसदों को बगैर कार्य किया पूरा वेतन दिया जाता है यह बात देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर ने अमायन में एक आम सभा को संबोधित करते हुए कही उन्होंने कहा कि डॉ लोहिया ने कहा था कि सड़के मौन हो जाएंगी तो संसद आवारा हो जाएगी, आज डॉ लोहिया की कहावत सच हो रही है आज सड़कें मौन हैं और सांसद और विधानसभा आवारा हो गई है जो मन में आए वही कर रहे हैं तीन दिन का संसद सत्र, 2 दिन का विधानसभा सत्र, तनख्वाहें पूरी किस बात के लिए ली जा रही है कर्मचारी हड़ताल करता है और ड्यूटी पर नहीं जाता तो तनख्वाह कट जाती है मेंबर ऑफ पार्लियामेंट मेंबर ऑफ विधानसभा की कोई तनख्वाह नहीं कटती। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी को यदि ताकत मिल गई तो विधायक और सांसदों की पेंशन बंद कर देंगे। उन्होंने गायों पर बोलते हुए कहा कि सड़कों पर गौ माता कई स्थानों पर कटी हुईं मिलती हैं गौशालाओं के नाम पर कांग्रेस और भाजपा के लोग भ्रष्टाचार करते हैं उन्होंने आगर मालवा को अन्य स्थानों की गौशालाओं का उदाहरण देते हुए कहा के वहां कई सैकड़ा गए मर गई पोस्टमार्टम से पता चला के गायों की मौत भूख और प्यास से हुई भाजपा कांग्रेस के लोग गायों का भूसा चार खाकर भ्रष्टाचार में सन्लिप्त हैं। उन्होंने गायों की रक्षा के  लिए एक सिद्धांत भी बताया उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने एक सिद्धांत बनाया है कि किसान को दो गाय दी जाएं और उनके पालने के लिए प्रति गाय तीन हजार रुपए, दो गायों के 6 हजार रुपए, साल का 72 हजार रुपए दिए जाए तो गाय भी बच जाएंगी और किसान की भी आमदनी बढ़ जाएगी तथा भ्रष्टाचार भी नहीं होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की घोषणाओं के संबंध में बोलते हुए कहा के मुख्यमंत्री के द्वारा तीन बार अमायन को तहसील एवं नगर पंचायत बनाने की घोषणाएं की गई थी परंतु आज तक उन घोषणाओं पर अमल नहीं किया गया। उन्होंने स्थानीय मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि पहले भी अमायन की गलियों के गड्ढों में कीचड़ और दलदल हुआ करता था और आज भी अमायन की गलियों के गड्ढों में कीचड़ व दलदल है उन्होंने कहा कि प्रदेश में झूठों की सरकार है मुख्यमंत्री हमेशा झूठी घोषणा करते हैं। सभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शंभू दयाल बघेल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में जो मुख्यमंत्री 18 वर्ष से बैठा है वह झूठा मुख्यमंत्री है लाडली बहन के नाम पर 1000 रुपए बांट रहे हैं 18 वर्ष से बहनों की याद क्यों नहीं आई, 18 वर्ष से प्रदेश को लूटने का कार्य किया जा रहा था उन्होंने कहा कि इनसे पैसे भी ले लो और इन्हें वोट भी मत दो उन्होंने पार्टी से घोषित प्रत्याशी राकेश कौरव का समर्थन करते हुए कहा कि हमारी पार्टी का प्रत्याशी राकेश कौरव है जो बहुत ही ईमानदार व आपके के बीच का है यह आपकी बात विधानसभा में ईमानदारी के साथ रखेगा। सभा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर यादव, निसार कुरैशी एवं लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी से घोषित प्रत्याशी राकेश कौरव ने भी संबोधित किया। इस दौरान गंभीर सिंह, असगर खान, नौशे खान, राघवेंद्र सिंह जादौन, तोफिक खान, माधो सिंह बरेठा, देशराज सायना, अतर सिंह जाटव नेताजी, तेज सिंह कुशवाह अड़ोखर, राजू खान चिरोल, बद्री सिंह कौरव पंडा जी चिरोल, नौशे खान सोनू भदौरिया गाता, लज्जू बोहरे कनाथर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे

COMMENTS