झूठी घोषणाएं बन्द करो

  • Sep 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

न्यूनतम मानदेय 26 हजार दो : सीटू 

भिण्ड।न्यूनतम मानदेय 26 हजार रुपए किया जाय मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका काम पूरा करती है इसलिए समान कार्य के लिए समान मानदेय का सिद्धांत को लागू किया जाए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 11 जून को घोषणा की थी कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका को शासकीय कर्मचारियों के समान स्वास्थ सुविधाएं दी जायेगी दुर्घटना वीमा 5 लाख रुपए दिए जायेंगे  अगस्त में जब लिखित आदेश आया तो दोनों योजनाएं गायब थी जिला में 500 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पिछले 8 महा से मानदेय नही मिला है एक वर्ष से आंगनबाड़ी केंद्र का भवन भाडा नहीं अया है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सीटू जिला महासचिव अनिल दौनेरिया ने कही

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका एकता यूनियन सीटू ने राज्य व्यापी आह्वान पर 20 सितंबर को जिलाधीश कार्यालय पर दोपहर 2 बजे प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम क्षापन जिलाधीश के प्रतिनिधि तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

जिलाधीश कार्यालय पर प्रदर्शन को सम्बोधित करते यूनियन की जिला संयोजक साधना भदौरिया ने कहा हम लोगों से आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के साथ अन्य विभागों के कार्य करा रही है जो गलत है  सीटू जिला उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह सेंगर ने कहा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का भाजपा की प्रदेश सरकार कम मानदेय देकर आर्थिक शोषण कर रही है वह भी समय पर न देकर और शोषण को बढा रही है

आज आन्दोलन का नेतृत्व ऊषा त्यागी आमना खातून सीमा जाटव ललित चौहान रेखा श्रीवास्तव ऊषा यादव सुनील राजावत संध्या शर्मा शीला सीरोठिया हेमलता भदौरिया साधना तोमर मधूवाला किरण चौहान रशमी नरवरिया आदि ने किया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक