शिशु मन्दिर मुंगावली में सम्पन्न हुई अशोकनगर जिले की एथेलेटिक्स खेल प्रतियोगिता

  • Sep 21, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 मुंगावली - दैनिक पुष्पांजली टुडे संवाददाता जितेंद्र राय -विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान मध्य भारत के अंतर्गत आने बाले अशोकनगर जिले के समस्त शिशु मंदिर विद्यालयों की एथेलेटिक्स प्रतियोगिता दिनांक 19 सितम्बर शाम से 20 सितम्बर दोपहर तक आयोजित की गईं जिसमे जिले के अशोकनगर , चन्देरी , ईसागढ़ , प्राणपुर , मुंगावली आदि विद्यालयों के लगभग 100 भैया बहिनो ने सहभागिता की इसमे शिशु वर्ग , बाल वर्ग , किशोर वर्ग और तरुण वर्ग के भैया बहिन शामिल रहे

19 तारीख को शाम शिशु मंदिर मुंगावली के सभागार में प्रतियोगिता का उद्घाटन कार्यक्रम रखा गया 

जिसमे प्रतियोगिता के संयोजक सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पठार अशोकनगर  के प्राचार्य महेश त्यागी , संचालन समिति के उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बैस , कोषाध्यक्ष प्रमोद चतुर्वेदी , प्रतियोगिता प्रभारी प्राणपुर शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अबध बिहारी शर्मा , ओर निर्णायक के रूप में विद्यालय के पूर्व छात्र उपस्थित रहे 

सभी अतिथियों का परिचय मुंगावली विद्यालय के प्राचार्य विशाल भार्गव ने करवाया कार्यक्रम

के संचालन आशा दुवे दीदी ने किया 

प्रतियोगिता में अशोकनगर विद्यालय के भैया बहिनो ने सर्वाधिक स्वर्ण पदक ओर रजत पदक जीते। दूसरे स्थान पर मूंगावली ओर चन्देरी नवीन बस स्टैंड विद्यालय के भैया बहिन रहे जीते हुए सभी भैया बहिनो को मेडल ओर प्रमाण पत्र वितरित किये गए 

यह सभी जीते हुए भइया बहिन अब अशोकनगर जिले का प्रतिनिधित्व विभाग के प्रतियोगिता में शिवपुरी में करेंगे 

सभी प्रतियोगताओं का सफल आयोजन खेल आचार्य राधेश्याम उपाध्याय , ओर उनके सहयोगी चन्द्रेश असबरिया ने करवाया।

COMMENTS