शांतिपूर्वक भाईचारे के साथ मनाए त्यौहार *थाना प्रभारी डॉक्टर संतोष यादव*

  • Sep 21, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर*/पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में व गोहद अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सौरभ कुमार के मार्गदर्शन आगामी दिनों में होने वाले प्रमुख त्योहार श्री गणेश उत्सव झांकी, विसर्जन व ईद मिलादुन्नबी उत्सव को लेकर शांति व्यवस्था बनाने के लिए शांति समिति की बैठक का आयोजित की गयाl इसी क्रम में गुरुवार को मालनपुर थाना प्रभारी निरीक्षक डॉक्टर संतोष यादव ने थाना परिसर में शांति समिति बैठक में थाना प्रभारी ने नगर वासियों से अपील की कि आगामी आने वाले त्योहारों को भाईचारा, शांतिपूर्ण तरीके से मनाई तरीके से मानाए एवं प्रशासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए जुलूस निकालते वक्त ध्यान रखें कि मार्ग अवरुद्ध न हो और आम जनों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो प्रसादी वितरण एवं भंडारे का आयोजन हाईवे पर ना करें दोनों ही समुदायों से अपील है कि प्रेम पूर्ण भाईचारे के साथ त्योहार मनाए और पुलिस प्रशासन का सहयोग करें lसोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की जाति विशेष और समुदाय को लेकर सामाजिक सौहार्ट बिगड़ने वाली पोस्ट ना करें lकिसी भी प्रकार की अशांति फैलाने वाले के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। और मालूमतपुर थाना पुलिस आपके लिए 24 घंटे तैयार है अगर कोई सामाजिक तत्व नजर आए तो तुरंत मालनपुर थाना में सूचना दें जिस पर उपस्थित लोगों ने त्यौहार को शांतिपूर्ण, भाईचारा एवं प्रशासन के गाइडलाइन का पालन करते हुए मनाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया है l इस मौके पर उपस्थित रहे उप निरीक्षक प्रदीप भदौरिया, ए एस आई दिलीप सिंह तोमर आरक्षक पंकज तोमर एवं कांग्रेस नेता केशव देसाई, वरिष्ठ पत्रकार परमाल सिंह तोमर, बृजभूषण कुशवाह, देवेंद्र शर्मा, सचिन शर्मा आजम मुस्तफाई शहर काजी मालनपुर, जिया शाह, , रॉकी जैन, नौसाद खान, इत्यादि नगर के गणमन नागरिक एवं पत्रकार गण मौजूद रहे

news_image
news_image

COMMENTS