*छत्रसाल महाविद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना सप्ताह समारोह मनाया गया*

  • Nov 06, 2022
  • Gourishankar Kushwaha Panna

news_image

छत्रसाल महाविद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना सप्ताह समारोह  मनाया गया

पुष्पांजलि टुडे से जिला की चीफ हरिचरण प्रजापति

विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मध्यप्रदेश उत्सव संपन्न

पन्ना मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह सप्ताह का समापन विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ एच. एस. शर्मा ने की। इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ विनय श्रीवास्तव थे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ उषा मिश्रा एवं डॉ एस.एस. राठौर उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम में अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ एच. एस. शर्मा ने कहा कि हम अपने विजन को विकसित करें और धन्यता की ओर बढ़ें। उन्होंने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह सप्ताह के अंतर्गत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को अनुशासित रहने और अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर फोकस करने की बात कही। डॉ शर्मा ने कहा कि विद्यार्थी हनुमान की तरह हैं और उनके प्रोफेसर जामवंत की तरह हैं। अनुभवी मार्गदर्शक और गुरु की भूमिका में प्राध्यापकों को विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहभागी बनना चाहिए और विद्यार्थियों को भी पूर्ण निष्ठा लगन और अनुशासन से अपने गुरु के मार्गदर्शन में कार्य करना चाहिए। मध्य प्रदेश स्थापना सप्ताह कार्यक्रम के अंतर्गत मध्यप्रदेश उत्सव में आयोजित एकल गायन प्रतियोगिता में कुमारी प्रकृति रॉय प्रथम, कुमारी जागृति सक्सेना द्वितीय, एवं श्री गया प्रसाद पटेल तृतीय स्थान पर रहे। समूह गायन प्रतियोगिता में कुमारी प्रकृति रॉय, जागृति सक्सेना, वंदना कुशवाहा, अर्चना कुशवाहा, खुशी कुशवाहा, प्रियंका गोस्वामी, और रिया सोनी के समूह द्वारा प्रस्तुत बुंदेली लोकगीत प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग राई नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया, जिसमें कुमारी प्रभा अहिरवार कुमारी रानू प्रजापति, मनीषा चौधरी, विमलेश चौधरी, रेखा ढीमर, और रोशनी अहिरवार द्वारा प्रस्तुत राई नृत्य प्रथम स्थान पर रहा। इस अवसर पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में श्री राजेश सिंह राजपूत प्रथम, हरिओम सक्सेना,द्वितीय और अनामिका त्रिपाठी तृतीय स्थान पर रहे। वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष में प्रथम हरिओम सक्सेना और विपक्ष में प्रथम अनामिका त्रिपाठी रहे। निबंध प्रतियोगिता में जागृति सक्सेना प्रथम और रिया सोनी द्वितीय स्थान पर रही।
पोस्टर प्रतियोगिता में अनामिका त्रिपाठी प्रथम और प्रकृति राय द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रश्न मंच प्रतियोगिता में कुमारी मधु कुशवाहा और राजेश सिंह राजपूत की टीम प्रथम स्थान पर रही, जबकि कुमारी जागृति सक्सेना और हरिओम सक्सेना की टीम को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। कुमारी प्रियंका गोस्वामी और प्रकृति राय की टीम तीसरे स्थान पर रही। उक्त प्रतियोगिताओं के निर्णायक सर्वश्री डॉक्टर सतीश त्रिपाठी, डॉक्टर ऋषभदेव साकेत, डॉक्टर राम मोहन तिवारी, श्रीमती समीक्षा सिसोदिया, डॉ पुष्पराज चौरसिया डॉ अरविंद मंडेलिया थे‌ ‌ उक्त विजेताओं को मध्य प्रदेश उत्सव के अंतर्गत आयोजित समारोह में जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत और सम्मानित किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर विनय श्रीवास्तव द्वारा किया गया। मध्य प्रदेश उत्सव के अंतर्गत विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता रही।

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS