रुपावास में धार्मिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन

  • Nov 06, 2022
  • Nenaram Sirvi Bureau Chief Pali Raj.

news_image

रूपावास में श्रीमद भागवत कथा व नानी बाई मायरा का कलश यात्रा निकालकर कथा वाचन शुभारंभ किया ।

पाली निकट 6नवम्बर रविवार को ग्राम पंचायत रूपावास मे श्री करणी माता मन्दिर पुरानी स्कुल मैदान प्रागण मे विशाल संगीत श्रीमदभागवत कथा व नानी बाई मायरा कथा वाचन का   कार्यक्रम  आयोजन समस्त  ग्रामवासी की ओर से श्री चारभुजा ठाकुरजी मंदिर से पण्डितो के सन्धिया मे व ग्रामीण श्रद्धालुओ के द्वारा शुभ मुहूर्त विधि विधान मंत्रच्चारो से ढोल थाली गाजे बाजे व डीजे की धुन तथा मंगल गीतों ,जयकारे  के साथ कलश यात्रा शुरू की हुई जो विभिन्न मार्गों से होकर  वापस कथा वाचन  पांडाल पहुंचकर कलश स्थापना के साथ राधा स्वरूपा सुमन तिवाडी जसवंतगढ (नागोर)का प्रवेश किया उसी बाद श्रीमदभागवत कथा का भव्य  धार्मिक उत्सव का शुभारंभ किया गया ।

इस अवसर पर मंदिर पुजारी संत श्री बाबुदास वैष्णव, दिपक शर्मा, सरपंच सुरेश बंजारा, अमराराम, हरिभाई पटेल,नारायण सुथार, पुखराज मालवी, धनराज, मांगीलाल, बाबुलाल, कैलाश, जितेन्द्र, चेनाराम घाॅची, नेमाराम राठौड़, देवेन्द्र पटेल, शेषाराम घाॅची,  नारायण लाल रामअवतार शास्त्री सहित कई ग्राम वासी मौजूद थे ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक