खरगोन पुलिस की नशा मुक्ति अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थ गाँजा की खेती करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही

  • Sep 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

थाना भीकनगाँव

   मिर्च की फसल के बीच लगा रखे थे अवैध गांजे के पौधे 

मुखबिर सूचना पर की गई कार्यवाही 

अवैध गांजे के कुल 118 हरे पौधे वजनी 74.92 किग्रा के जप्त किए गये 

जप्त अवैध गांजे के पौधों की अनुमानित कीमत लगभग 150000/- रुपये 

 


आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टीगत रखते हुए एवं पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के विरुद्ध नशामुक्ति अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसके संबंध मे पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इन्दौर (ग्रामीण) श्री राकेश गुप्ता तथा उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड रेंज खरगोन श्री चन्द्रशेखर सोलंकी द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी व खेती पर अंकुश लगाने हेतु पृथक से भी निर्देशित किया गया था । उक्त निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक खरगोन श्री धर्मवीर सिंह व अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री तरूणेन्द्रसिंह बघेल, अति.पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री मनोहरसिंह बारीया व समस्त अनुविभागीय अधिकारी पुलिस व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया । जिसके परिणामस्वरूप एसडीओपी भीकनगाँव के मार्गदर्शन मे थाना भीकनगांव की अवैध मादक पदार्थ (गांजा) की खेती करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की गई है ।


*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 22.09.2023 को थाना भीकनगाँव पर मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की गोरेलाल पिता धनसिंह निवासी ग्राम डवाला फाल्या औरंगपुरा अपने घर के पास पटेल वाले खेत मे मिर्ची कपास की फसल के बीच अवैध गांजे के पौधे लगा रखे है । मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुविभागीय अधीकारी श्री संजु चौहान के मार्गदर्शन मे थाना भीकनगांव पर पुलिस टीम का गठन कर मुखबिर के बताए स्थान पर पहुची । पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए स्थान ग्राम डवाला फाल्या औरंगपुरा मे गोरेलाल के खेत पर पहुँचे तो आरोपी गोरेलाल पिता धनसिंह पुलिस को देखकर मौके से फरार हो गया । गोरेलाल के खेत के बीच जाकर देखा तो मिर्च व कपास के बीच अवैध गांजे के हरे पत्तेदार पौधे पाये गये । पुलिस टीम व पंचांगो की मदद से मौके से कुल 118 नग वजनी कुल 74 किलो 92 ग्राम का जप्त करने मे पुलिस को सफलता प्राप्त हुई । आरोपी गोरेलाल का कृत्य अपराध धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट के अन्तर्गत दंडनीय होना पाया जाने से आरोपी गोरेलाल के विरूद्ध थाना भीकनगांव पर अपराध क्रमांक 580/2023 धारा 8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया है ।

फरार आरोपी का नाम – गोरेलाल पिता धनसिंह डुडवे जाति भीलाला निवासी डवाला फाल्या औरंगपुरा  


पुलिस टीम

उक्त की गई कार्यवाही मे अनुविभागिय अधिकारी (पुलिस) अनुभाग भीकनगाँव श्री संजु चौहान एवं थाना प्रभारी भीकनगांव निरीक्षक मीना कर्णावत के मार्गदर्शन मे उनि अजयसिंह चौहान,  उनि रामआसरे यादव,  आर. 566 आशीष, आर. 73 शैलेष, आर.645 धर्मेन्द्र, मआर. 974 पुष्पासिंह , चालक आर.507 राकेश पाटील, आर.93 मुदस्सर व सैनिक मीठाराम का विशेष योगदान रहा ।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक