मौ पुलिस ने दम्पति से लूट करने वाले आरोपियों को मय हथियार के किया गिरफ्तार

  • Sep 23, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

एसपी मनीष खत्री ने कंट्रोल रूम पर प्रेस वार्ता कर किया लूट का खुलासा

भिण्ड । 19 सितंबर 23 को फरियादी द्वारा थाना मौ में सूचना दी गयी कि शाम करीब सात बजे अपनी पत्नि के साथ मोटर सायकिल से अपने गाँव रतवा जा रहा था ग्राम नरुआपुरा के मोड के पास एक ब्लैक कलर की प्लसर मोटरसायकिल पर अज्ञात तीन बदमाश पीछे से आये ओवरटेक करके गाडी आगे लगा दी उनमें से एक ने मेरी कनपटी पर कट्टा लगा दिया तथा दूसरे ने मेरा मोबाईल व रुपये व मेरी पत्नि का पर्स उसका मोबाईल व गहनें लूट कर भाग गये। फरियादी सुलेमान खान की रिपोर्ट पर थाना मौ पर अपराध क्र. 231 / 23 धारा 392 भादवि 11/13 एमपीडीपीके एक्ट कायम किया गया।

उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन में एवं एएसपी संजीव पाठक व एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में थाना मौ में हुयी लूट की घटना करने वाले अज्ञात तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना का शीघ्र खुलाशा करने हेतु थाना प्रभारी मौ निरीक्षक विश्वदीप सिंह परिहार को निदेर्शित किया गया।

दिनांक 22/09/23 को थाना प्रभारी मौ को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुयी कि लूट करने वालो में से एक आरोपी बार्ड न. 12 मेहंगाव का रहने वाला है उक्त सूचना पर आरोपी को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गयी तो उसने जुर्म स्वीकार कर अपने अन्य दो साथियों के नाम बताये जो मेहगाव के ही रहने वाले थे जिन्हें पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लूटे गये दोनो मोबाईल, चाँदी के कडे नगदी तथा घटना में प्रयुक्त कट्टा साथही अन्य दो कट्टे व मोटर सायकिल बरामद किये गये है।

जप्त मशरूका का विवरण- 03 कट्टा 315 बोर व 03 जिन्दा राउण्ड ,दो एन्डॉईड मोबाईल । घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल (पल्सर ब्लेक), लूटी गयी रकम का 1800 रुपये,चाँदी के कडे 02 नग ।

उक्त उल्लेखनीय कार्य में थाना प्रभारी मौ निरीक्षक विश्वदीप सिंह परिहार, उउपनिरीक्षक प्रवेन्द्र सिंह,आरक्षक जहीर खान,धमेन्द्र तोमर,अचित्र, विनोद,प्रदीप तोमर,पदम रावत, मुनेश तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

COMMENTS