सभी एचडब्ल्यूसी केन्द्रों में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला में किया गया आयोजित

  • Sep 23, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image


        रीवा। केन्द्र और राज्य शासन के निर्देशानुसार गत दिवस जिले के सभी एचडब्ल्यूसी केन्द्रों में आयुष्मान भवः स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केएल नामदेव ने बताया कि मेले में गंभीर रोगियों की पहचान कर संजय गॉधी अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया जाएगा। स्वास्थ्य मेले में आमजन का आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस कार्ड से मरीज देश के किसी भी शासकीय या प्राइवेट आयुष्मान योजना से अनुबंधित अस्पताल संस्था में एक वर्ष मंे पाँच लाख रुपए तक का इलाज करा सकते है। इसके अतिरिक्त सभी नागरिकों का आभा आईडी भी बनाया गया। मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत निरामयम योजना सेवा और समपर्ण के सफलतम पाँच वर्ष आज पूरे हुए। रीवा जिले में आयुष्मान हितग्राही की संख्या 15 लाख 43 हजार 410 है। जिसमें 11 लाख 16 हजार 764 हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं तथा एक लाख 19 हजार 931 हितग्राही इस योजना के तहत अपना निःशुल्क उपचार करा चुके हैं।

COMMENTS