सुबह-सुबह शहर की सड़कों पर लगा राखड़ का ढेर ननि के सफाईकर्मी भी परेशान

  • Sep 23, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image



 बैढऩ शहरवासियों के सिरदर्द बना राखड़ का परिवहन, जिला प्रशासन एनटीपीसी प्रबंधन पर मेहरबान


सिंगरौली। सुबह-सुबह टहलने के लिये भारी संख्या में लोग निकलते हैं। जहॉ शहरवासियों को इन दिनों राखड़ से होकर गुजरना पड़ता है। शनिवार की सुबह ऐसा ही कुछ नजारा बैढऩ के मुख्य मार्ग में दिखा । जहॉ सफाई कर्मी जगह-जगह राखड़ का ढेर लगाते हुये एनटीपीसी प्रबंधन व जिला प्रशासन को कोसने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे।

गौरतलब हो कि एनटीपीसी के ऐसडाईक बलियरी से राखड़ का परिवहन बरगवॉ क्षेत्र के साथ-साथ अन्य जगह में किया जा रहा है। इसकी मॉनीटरिंग एनटीपीसी विंध्याचल का प्रबंधन कर रहा है। किन्तु एनटीपीसी प्रबंधन एवं ट्रांसपोर्टर के घोर लापरवाही का खामियाजा बैढऩ शहरवासियों को भुगतना पड़ रहा है। आलम यह है कि बलियरी से लेकर बैढऩ, ताली बिलौजी होते हुये कचनी, परसौना तक जगह-जगह राखड़ सड़कों पर फैला रहता है। शनिवार की सुबह हद तब हो गयी जब शहर के लोग बाग मार्निंग वाक् पर निकले हुये थे और बैढऩ शहर के सड़कों पर भारी मात्रा में राखड़ देख चिंता जाहिर करने लगे। इसी दौरान ननि के सफाई कर्मी सड़क पर फैले राखड़ को जब झालू लगाकर समेटने लगे तो राखड़ के ढेर देख जहॉ लोगबाग आगामी भविष्य को लेकर आपस में बातचीत करने लगे वहीं नगर निगम के सफाई कर्मी भी अपनी पीड़ा बया करते हुये मीडिया कर्मी से कहा कि एनटीपीसी प्रबंधन तथा ट्रांसपोर्टर की लापरवाही का खामियाजा शहर के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। जिला प्रशासन इन पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है? इधर यह भी बताया गया कि यह दिनचर्या में आ रहा है जो भविष्य के लिये अच्छे संकेत नहीं हैं। सड़क में कितना भी झाडूू़ लगाये दोपहर के समय यदि धूप खिली तो हवाओं के साथ राखड़ को उडऩे से कोई नहीं रोक पायेगा। फिलहाल जिला मुख्यालय बैढऩ में कोयले के डस्ट के बाद अब तापीय बिजली परियोजनाओं से निकलने वाले धूओं के साथ राखड़ के डस्ट से भी सामना कर लडऩा पड़ेेगा। यह सब जिला प्रशासन का एनटीपीसी प्रबंधन पर दरियादिली का नतीजा है। जिसको लेकर अब पर्यावरण प्रदूषण का और खतरा मडऱाता दिख रहा है।

प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय अधिकारी भी गहरी निद्रा में

बैढऩ शहर एवं जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट के ठीक सामने सड़क पर फैले राखड़ को लेकर जहॉ शनिवार की सुबह बुद्धजीवियों ने जिला प्रशासन को जमकर कोसा वहीं यह भी सवाल उठाया गया कि प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय अधिकारी इन दिनों गहरी निद्रा में हैं। वे कोल कंपनियों पर शिकंजा कसने से भागते नजर आते हैं। प्रबुद्धजनों ने यहॉ तक कहा कि बैढऩ के नौगढ़ में प्रदूषण नियंत्रण क्षेत्रीय अधिकारी के रहने का कोई सार्थक परिणाम नहीं निकल रहा है बल्कि दिन ब दिन प्रदूषण तेजी के साथ फैल रहा है। अधिकारी कुंभकरणीय निद्रा में हैं। लोग पर्यावरण प्रदूषण से कई तरह की बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। इन दिनों जिला प्रशासन भी इस पर कोई सार्थक पहल नहीं कर रहा है और ना ही एनटीपीसी प्रबंधन पर सख्ती दिखा रहा है। जिससे शहरवासियों में नाराजगी पनपने लगी है।

COMMENTS