राधा अष्टमी के अवसर पर नगर में निकली भव्य शोभा यात्रा, भक्तों ने जगह-जगह किया स्वागत, बरसाए फूल।

  • Sep 24, 2023
  • Admin

news_image

मदन मोहन मंदिर दुल्हन की तरह सजा, सुहागिनों को बांटी सुहाग सामग्री।

दैनिक पुष्पांजली टुडे 

गोहद। नगर का प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर से हर वर्ष की भांति राधा अष्टमी के अवसर पर इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में रथ पर भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा विराजमान थी। पीछे बग्गियों में सज धज कर बैठे बाल कलाकार शोभा यात्रा को चार चांद लगा रहे थे। सबसे आगे नगर का प्रसिद्ध बैंड भजनों की प्रस्तुति से मनमुग्ध कर रहा था। शोभा यात्रा का शुभारंभ मदन मोहन मंदिर से बड़ा बाजार, खरौआ गेट, रैनी की टंकी, इटली गेट होते हुए राम जानकी मंदिर पहुंचा जहां राम जानकी मंदिर पर कांग्रेस नेता केदार कौशल के द्वारा शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। यहां से आगे बढ़ते हुए शोभा यात्रा पान चौराहा, सदर बाजार, पुराना बस स्टैंड, किला रोड होते हुए पुनः मदन मोहन मंदिर बड़ा बाजार में पहुंची। शोभा यात्रा जिन-जिन मार्गो से निकली वहां लोगों ने जगह-जगह स्टाल लगाकर शोभा यात्रा का भव्य स्वागत किया। जिन रास्तों से शोभा यात्रा निकाली गई उन रास्तों में भक्तगणों का तांता लगा रहा, और इस दौरान भक्तगणों के द्वारा शोभा यात्रा पर पुष्प बरसा वर्षा की गई।

दुल्हन की तरह सजा, मदन मोहन मंदिर, बटा सुहाग- शनिवार को गोहद का प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर मदन मोहन मंदिर आकर्षण का केंद्र बना रहा, यहां राधा अष्टमी के अवसर पर मंदिर को भक्तगणों ने दुल्हन की तरह सजाया इस दौरान मंदिर में दर्शन करने के लिए नगर के लोगों का जनसैलाब उमड़ता रहा। मंदिर में दर्शन करने के लिए हर धर्म के लोग यहां पहुंचे, इस दौरान सैकड़ो महिलाओं को सुहाग वितरित किया गया।

news_image

COMMENTS