जनसुनवाई में दिव्यांग राजीव प्रकाश को मिली व्हील चेयर

  • Sep 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

87 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई

 सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 87 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। दुबेन टोला कोटी निवासी अस्थिबाधित दिव्यांग राजीव प्रकाश दुबे जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी को आवेदन देकर अस्थिबाधित होने के कारण उन्होंने व्हील चेयर दिलाये जाने की मांग की। डिप्टी कलेक्टर ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जन सुनवाई के दौरान ही राजीव प्रकाश को व्हील चेयर उपलब्ध कराई गई। डिप्टी कलेक्टर तथा एसडीएम ग्रामीण एसके गुप्ता ने उन्हें व्हील चेयर में बिठाकर परिजनों के साथ घर रवाना किया।         

     जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक