थाना देहात पुलिस ने ररूआ रौन में पुलिस कर्मियों के साथ हुयी घटना का 10 हजार रूपये के ईनामी आरोपी को किया गिरफ्तार

  • Sep 27, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

आरोपी के विरूद्ध एनएसए के तहत की गयी कार्यवाही 

भिण्ड । 24 सितंबर 23 को थाना रौन को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि थाना रौन के अप0क्र0 146/23 धारा 452, 294, 323, 506, 34 भादवि एवं थाना उमरी से ईनामी बदमाश अपने मौसा के घर पर बच्ची के जन्मदिन पर आया हुआ है। सूचना मिलने पर जब पुलिस टीम उसे तलाश करने के लिये ग्राम ररूआ पहुंची पुलिस द्वारा उसे घेराबन्दी कर पकड लिया गया, आरोपी पुलिस से गिरफ्तार होने से बचने के लिये पुलिस के साथ हाथापाई करने लगा। आरोपी व उसके रिश्तेदारों द्वारा महिलाओं के साथ मिलकर पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें दो पुलिस कर्मचारी घायल हुये तथा उसके साथियों द्वारा विरोध कर पुलिस की गिरफ्त से आरोपी छुड़ा लिया गया था। उक्त घटना पर से थाना रौन में अपराध क्रमांक 216/ 23 धारा 353, 186, 332, 294, 506, 147, 148 भादवि का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया।

उक्त घटना को गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक,नगर पुलिस अधीक्षक  अरूण कुमार उईके द्वारा तत्काल टीमें गठित कर आरोपी की पतारसी में लगा दिया। उक्त टीमों द्वारा घटना के बाद से ही घटनास्थल के आसपास मुखबिर तंत्र सक्रिय कर दिया गया। उक्त टीमों द्वारा लगातार संभावित स्थानों पर दबिश दी गयी और आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।

उक्त आरोपी पर थाना देहात, कोतवाली,ऊमरी, रौन, मिहोना क्षेत्र में करीब एक दर्जन अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी के द्वारा लगातार घटित किये जा रहे अपराधों से शहर व गांव की आम जनता परेशान होकर भयभीत रहने लगी थी। आरोपी की उक्त गतिविधि को दृष्टिगत रखते हुये तत्काल आरोपी के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) कार्यवाही की जाकर आरोपी को सेन्ट्रल जेल इन्दौर भेजा गया।

उक्त सराहनीय कार्यवाही में कोतवाली देहात निरीक्षक सुधीर सिंह कुशवाह, उपनिरीक्षक अजय यादव,लक्ष्मण किशोर गुबरेले, प्रधान आरक्षक गुरूदास,सोनेन्द्र राजावत, सुमित तोमर,आरक्षक सन्दीप राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा,देवेन्द्र शर्मा,सोनू दुबे, राकेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक