कोलारस नगर मै अवैध कालोनी को लेकर कल हुई कार्यवाही के बाद भी मनीपुरा मे महावीर कॉलोनी जैसी अवैध कालोनियों मै धड़ल्ले से काटे जा रहे है प्लॉट

  • Sep 27, 2023
  • RS Rajak,Pushpanjali Today

news_image


सूरज यादव संवाददाता 

कोलारस -भूमाफिया पर कड़ी कार्रवाई किए जाने मिले मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भी कोलारस में दूर दराज के क्षेत्रों से आकर खेतों में अवैध कॉलोनी काटने का काम जारी है


जिला मुख्यालय से सबसे नजदीकी विकासखंड कोलारस इस समय पूरी तरह से भू माफियाओं की गिरफ्त में बना हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग आगरा मुंबई 46 के किनारे बसा होने की वजह से यहां आवासीय और कमर्शियल प्लाटों की यहां काफी डिमांड रहती है। यही कारण है कि यहां पर तहसील के ही नहीं, बल्कि जिला स्तर के भू कारोबारी भी दिलचस्पी दिखाते हैं। शिवपुरी के कई भू कारोबारियों ने यहां पर प्लाटिंग की है, लेकिन अधिकांश प्लाटिंग अवैध है। इनके पास न तो जमीन क्रय-विक्रय करने की लाइसेंस है और न ही कालोनी काटने की शर्तों को पूरा करते हैं। सिर्फ बड़े भूखंड पर अपने स्तर पर प्लाटिंग कर बेचना और रजिस्ट्री कराना शुरू कर देते हैं। इससे शासन को राजस्व का बड़ा नुकसान होता है। कल ही  एक बड़े भू माफिया पर कोलारस में अवैध कालोनी काटने को लेकर एफआइआर भी दर्ज की गई, लेकिन इससे भू माफियाओं के हौंसलों पर कोई असर नहीं पड़ा है। प्रशासन भी नई कालोनियों पर कार्रवाई नहीं कर रहा है  तब से अब तक दर्जनों कालोनियां कट गई हैं। इनके द्वारा अवैध कालोनी काटकर प्लाट बेच दिए गए और अब आम जन अनुमतियों के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर रहे हैं। यहांपर लोगों को बिजली, पानी, सडकें जैसी सुविधाओं की कोई व्यवस्था नहीं की जा सकी है।




इन स्थानों पर कट रही कॉलोनी कोलारस में पिछले 15 सालों में रेलवे स्टेशन रोड ,  मानीपुरा, महावीर कॉलोनी कुमरहुआ रोड़ राई रोड, भडौता रोड, जेल कॉलोनी सहित दो दर्जन अवैध कॉलोनी कट चुकी हे और नई कालोनिया काटी जा रही हैं।जिनके विरुद्ध कार्रवाई करने से प्रशासन बचता नजर आ रहा है।


 -सुविधाओं का अभाव और झूठा लालच देकर हो रही रजिस्ट्री भूमाफिया कोलारस में खेतों में कॉलोनी काटकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। झूठे प्रचार करके लोगों को गुमराह कर उन्हें अपने जाल में फंसा रहे हैं। न सीसी सड़क, न बिजली कनेक्शन, न नल कनेक्शन और न ही पार्क और नाली इन कॉलोनियों में बनाई गईं। परंतु झूठे प्रचार के सहारे लोगों को भूखंडों की रजिस्ट्री करा रहे हैं।


शासकीय नियमानुसार भूमि का उपयोग खेती से भिन्न प्रयोजन के लिए करने पर उसका व्यावर्तन कराया जाना अनिवार्य है। परंतु भूमाफिया प्रशासन से मिलकर खेती की जमीन का आवासीय और व्यावसायिक डायवर्सन किए बिना ही धड़ाधड़ रजिस्ट्री करा रहे हैं। जिससे शासन को लाखों रुपए के राजस्व की हानि हो रही है।



कोलारस नगर के मनीपुरा मै महावीर कालोनी नाम देकर खेतो मै काटी जा रही कालोनी बही दूसरी ओर  सिंघराई गांव में खेतों में काट दी कॉलोनी कोलारस मुख्यालय से 3 किलोमीटर दूर सिंघराई ग्राम पंचायत के ग्राम गुगवारा में बाहरी लोगों द्वारा कृषि भूमि का आवासीय भूमि में डायवर्सन किए बिना ही प्लाटिंग शुरू कर दी है। जिसके चलते ग्रामीण लोग इनकी चालों में उलझ रहे हैं। इस क्षेत्र में अब प्लाटिंग भी हो चुकी है,प्रशासन ने नोटिस भी जारी किए थे इसके बाद अब तक कार्रवाई नहीं हो सकी 


टीएनसीपी की अनुमति तक नहीं


कोई भी कालोनी काटते वक्त पहले टीएनसीपी से अनुमति लेना पड़ती है। इसके साथ ही संबंधित नगर परिषद से उसकी अनुमति लेना होती है। एक निश्चित स्थान सड़क, पार्किंग, कामन स्पेस के रूप में छोड़ना पड़ता है। इसके अलावा विद्युत की व्यवस्था आदि भी करना होता है। यदि लैंड यूज एग्रीकल्चर है तो उसे रेसीडेंशियल कराना होता है। इसके अलावा भी कई फार्मलिटी होती हैं, लेकिन इन कालोनाइजरों द्वारा कोई भी अनुमति नहीं ली जाती है। यहां तक की कृषि उपयोग की भूमि पर ही प्लाटिंग कर दी जाती है।




COMMENTS