शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोलारस पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

  • Sep 27, 2023
  • RS Rajak,Pushpanjali Today

news_image
सूरज यादव संवाददाता 

कोलारस। मंगलवार की शाम कोलारस पुलिस ने सुरक्षा की द्रष्टि से कस्बे में फ्लैग मार्च निकालकर अपना शक्ति प्रदर्शन किया। आगामी त्योहारों, चुनावों और बीते दिनों ग्वालियर में घटित हुई हिंसक घटना को लेकर कोलारस पुलिस विशेष सुरक्षा को लेकर चाक चौबंद नजर आई। उल्लेखनीय है कि एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया के निर्देशन में एसडीओपी विजय यादव व टीआई जितेंद्र मावई के नेतृत्व में नगर के एबी रोड बस स्टैंड, एबी रोड मानीपुरा, जगतपुर, कोर्ट रोड, इंद्रा कालोनी, जेल कालोनी, रेलवे स्टेशन रोड, संतफार्म, लोधी मोहल्ला, राई रोड़ आदि खास मार्गों से निकाले गए फ्लैग मार्च में कोलारस एसडीओपी विजय यादव और टीआई जितेंद्र मावई ने असमाजिक तत्वों को ये जताने का प्रयास किया कि वो चुनाव के दौरान गड़बड़ी करने वालों और अराजक तत्वों से निपटने के लिए हर तरह से तैयार हैं। फ्लैग मार्च में बज्र वाहन सहित वो सभी हथियार कर पावर शामिल थे जो एक निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए अति आवश्यक होते हैं। एसडीओपी विजय यादव और टीआई जितेंद्र मावई की अगुवाई में निकाले गए फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे और उनके बीच सायरन बजाती हुई सांय सांय कर निकलने वाली पुलिस की गाड़ियां बरवश ही लोगों का ध्यान अपनी तरफ खीच रहीं थीं। एक तरह से चुनाव से पूर्व फ्लैग मार्च के रूप में पुलिस की तैयारी लोगों के आकर्षण और कोतूहल का विषय भी बनी हुई थी। फ्लैग मार्च की कमान संभाल रहे एसडीओपी विजय यादव और टीआई जितेंद्र मावई ने इस दौरान लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की।

COMMENTS