मध्यप्रदेश /स्कूल बंद,बच्चों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़ शिक्षा राम भरोशे

  • Nov 06, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image



अमोला थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत मामूनी कला के मजरा टपरन पर शिक्षा राम भरोसे चल रही है वैसे तो हमारे मुख्यमंत्री जी कहते हैं कि मध्य प्रदेश की शिक्षा नंबर 1 है जहां शिक्षकों की मंथली वेतन 25000 से 30,000 हो तो शिक्षा तो बेहतर होगी ही लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है खबर अमोला थाना अंतर्गत मामूनी कला के मजरा टपरन से है शासकीय प्राथमिक विद्यालय पर जो शिक्षक तैनात हैं 1:00 बजे ही बंद करके चले जाते हैं और कभी-कभी तो स्कूल खुलते ही नहीं है जब हम स्कूल पर पहुंचे तो वहां पर कोई भी शिक्षक नहीं थे और ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि आज तो स्कूल खुला ही नहीं है बच्चों ने 2 घंटे तक स्कूल पर इंतजार किया शिक्षक ना आने पर वह अपने अपने घर को चले गए ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यहां पर बच्चों की भर्ती संख्या भी बहुत कम है क्योंकि यहां का स्कूल कभी भी टाइम पर नहीं खुलता है ना ही कभी टाइम पर शिक्षक आते हैं उनका कहना था कि जब उनको अपने घर कार्य से फुर्सत रहती है तो वह स्कूल को खोलते हैं वरना अपने घर के कार्य में ही व्यस्त रहते हैं

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक