जय शिवाजी जय भवानी के जयकारों से गुंजायमान हुए शैक्षणिक संस्थान

  • Sep 28, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भारत माता की आरती और छत्रपति शिवाजी को नमन कर शौर्य रथ यात्रा का किया स्वागत 

ग्वालियर। 350 वां वर्ष हिंदवी स्वराज्य समारोह समिति ग्वालियर के तत्वावधान में निकाली जा रही शिवाजी शौर्य रथ यात्रा दूसरे दिन मंगलवार को कृषि महाविद्यालय से शुरू हुई। इस दौरान महाविद्यालय के डीन, प्राध्यापक सहित विद्यार्थियों ने भारत माता की आरती कर जय शिवाजी जय भवानी के गगन भेदी जयकारे लगाए।

इसके बाद रथ यात्रा लक्ष्मीबाई शारीरिक शिक्षा  संस्थान पहुंची। जहां संस्थान के कुलपति श्री घई एवं कुलसचिव अमित यादव सहित शिक्षक, कर्मचारियों सहित 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने यात्रा का स्वागत किया। विशेष तौर पर शिवाजी हाउस के छात्रों ने जय शिवाजी के उद्घोष से आकाश गुंजायमान कर दिया। तत्पश्चात शौर्य रथ यात्रा माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस में पहुंची। जहां संस्थान की ओर से ट्रस्टी रमेश अग्रवाल एवं संस्थान के डायरेक्टर आर पंडित सहित शिक्षक, कर्मचारियों और डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भारत माता की आरती कर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान जय शिवाजी जय भवानी के नारों से पूरा परिसर गुंजायमान हो उठा।

इसके बाद यात्रा गोला का मंदिर होते हुए विजयाराजे सिंधिया गल्र्स महाविद्यालय मुरार पहुंची। संस्थान के प्राचार्य, शिक्षकों और 70 से अधिक छात्राओं ने मां भारती की आरती कर पुष्प अर्पित किए। इस अवसर पर छत्रपति शिवाजी महाराज और उनके स्वराज को याद किया।

यात्रा अपने अंतिम चरण में श्यामलाल पांडवीय महाविद्यालय पहुंची। जहां ढाई सौ से अधिक छात्र-छात्रा, संस्थान के प्राचार्य, आचार्य, कर्मचारी यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे थे। यहां बहुत देर तक मां भारती का उद्घोष होता रहा। आरती, पुष्पांजलि और फूल माला अर्पित करने के बााद शिवाजी के स्वराज तथा उनके कृतित्व पर चर्चा हुई। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर विभाग कार्यवाह देवेन्द्र गुर्जर  विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह यात्रा जहां-जहां से गुजरी लोगों के कौतूहल का विषय रही और भारत मां के चित्र को देखते ही कई युवा भारत मां की जय का उद्घोष कर रहे थे। यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ग्वालियर जिला कार्यवाह मुनेंद्र सिंह कुशवाह, समिति के सह सचिव सतेंद्र दुबे, सदस्य प्रवीण भारद्वाज, विद्यार्थी परिषद के सत्यप्रकाश तोमर, जयदीप सिंह भदौरिया आदि उपस्थित रहे। 

बॉक्स

आज यहां जाएगी यात्रा

समिति के सचिव संजीव गोयल ने बताया कि यात्रा  तीसरे दिन मानसिंह कॉलेज, भगवत सहाय कॉलेज, ट्रिपल आईटीएम, झलकारी बाई कॉलेज और शासकीय आईटीआई कॉलेज पहुंचेगी।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक