हिंदू मुस्लिम एकता के साथ निकाला ईद मिलाद उन-नबी का नगर में जुलूस जुलूस में सम्मिलित हुए नेतागण

  • Sep 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद। इस्लामिक कैलेंडर के हिसाब से 12 रबी उल अव्वल के दिन इस्लाम धर्म के आख़री नबी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में ईद मिलाद उन-नबी का त्यौहार मनाया जाता है। इस्लाम धर्म के मानने वाले लोग इस दिन को खुशी के रूप में मनाते हैं। गोहद नगर में भी ईद मिलाद उन नबी के दिन इस्लामी जुलूस निकाला गया जुलूस का शुभारंभ गोहद चौराहा स्टेशन रोड से किया गया जो गोहद खपरिया मस्जिद पर पहुंच कर नगर के जुलूस में समाहित हो गया नगर के जुलूस का शुभारंभ खपरिया मस्जिद से होकर, नया बस स्टैंड, गोलंबर तिराहा, गंज बाजार, भानु की घटिया, कोर्ट का कुआं होते हुए नल बंद वाली गली, इटयली गेट, सदर बाजार होते हुए, पुराना बस स्टैंड, किला रोड, बड़ा बाजार, खरौआ गेट, रैनी की टंकी, इस्लामपुर, इटली गेट होते हुए, पुनः खपरिया मस्जिद पहुंचकर जुलूस का समापन किया गया। इस दौरान जगह-जगह जुलूस का स्वागत सत्कार किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता केदार सिंह कौशल ने जुलूस में उपस्थित धर्मगुरुओं का स्वागत व सम्मान किया एवं जुलूस में चल रही बाइक रैली में भी सम्मिलित हुए।


धार्मिक उत्सवों में भागीदार बन रहे कांग्रेस नेता, कौशल- गोहद विधानसभा से कांग्रेस पार्टी से टिकट के प्रबल दावेदार केदार सिंह कौशल नगर मैं होने वाले सभी प्रकार के धार्मिक उत्सवों व कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिसमें मुख्य रूप से गणेश उत्सव कार्यक्रम, राधा अष्टमी, श्री कृष्ण जन्मोत्सव, ईद मिलाद उन नबी, बुढ़वा मंगल आदि उत्सवों व कार्यक्रमों में उन्होंने भक्तगणों का स्वागत व सम्मान किया एवं स्टॉल लगाकर भक्तगणों को जलपान भी कराया।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक