क्वालिटी से समझौता नहीं किया जायेगा-आर्य

  • Sep 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद नगर के वार्ड नंबर 9 में बरसों से चली आ रही पेयजल समस्या को खत्म करने के लिए 3 लाख लीटर क्षमता वाली टंकी का भूमि पूजन अनुसूचित जाति मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य द्वारा बड़ा बाजार में किया गया यहां वार्ड नंबर 9, 10, 11 के 6 सैकड़ा से अधिक घरों में  पीने का शुद्ध पानी पहुंचेगा! भूमि पूजन के दौरान मंच से लाल सिंह आर्य ने कहा कि 10 वर्ष पहले मैंने कहा था कि नगर के घरों में तीन मंजिल तक पानी पहुंचाऊंगा पर पता नहीं गोहद को किसकी नजर लग गई और बीच में 5 वर्ष की दूरी हो गई इस कारण जलावर्धन योजना खटाई में पड़ गई लेकिन मैं लग रहा आज 118 करोड़ की जलावर्धन योजना मुर्त रूप ले चुकी है नगर में जगह-जगह काम चालू है टंकियां बन रही है पाइपलाइन बिछ रहीं है और आज यहां सातवीं टंकी का भूमि पूजन करते हुए जलावर्धन योजना के अधिकारियों से कहा कि क्वालिटी में समझौता नहीं किया जाएगा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए कार्यक्रम का संचालन आशीष शर्मा ने किया आभार वार्ड नंबर 10 की पार्षद मीना बेगम ने किया भूमि पूजन के दौरान मंच पर मनीष पुल्ली दीक्षित एडवोकेट रम्मू भार्गव, रामस्वरूप पहलवान, सुरेशबौहरे,  ग्याराम,  रामस्वरूप राठौर,   रामदत्त शर्मा, राजा परिहार,  प्रताप श्रीनिवास, संतोष राठौर, चेतन रामेश्वर गुर्जर,  अवदेश, प्रदीप स्वामी,  माधव भटेले, जल  आवर्धन योजना के अधिकारी शिवम दिक्षित राहुल शर्मा स्नेहा शर्मा मौजूद थी

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक