थाना हनुमान पुलिस ने लूट एवं चोरी की घटना कारित करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

  • Sep 29, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मऊगंज। पुलिस अधीक्षक मऊगंज वीरेंद्र कुमार जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल अनुविभागी अधिकारी पुलिस इंद्राज सिंह के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी हनुमान राम सिंह के नेतृत्व में थाना हनुमान पुलिस टीम ने दिनांक 22.9.2023 को थाना हनुमान क्षेत्र से महिला के साथ लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी को दस्तयाब  कर लूट का मसरूका बरामद कर आरोपी से जिला रीवा एवं मऊगंज से चोरी की अन्य घटनाओं के संबंध में बारीकी से पूछता कर आरोपी के कब्जे से रीवा शहर से चोरी की एक मोटरसाइकिल एवं नई गाड़ी थाना क्षेत्र से चोरी की गई एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।

*घटना का संक्षिप्त विवरण*

दिनांक 22.9.2023 को फरिया दिया मुन्नी कोल पति रामपति कोल उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम कैलाशपुर थाना हनुमान जिला मऊगंज ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 22.9.2023 को समय करीब 12:30 बजे दिन भमरहा प्लांट से प्रतापगढ़ आते समय मोटरसाइकिल सवार सोनू मिश्रा पिता स्वर्गीय रामलाल मिश्रा निवासी पहाड़ी थाना शाहपुर जिला मऊगंज का इसका सोने का लॉकेट लूट कर इस नाले में धक्का देकर पिपराही तरफ मोटरसाइकिल से भाग गया जिसके मजमून से अपराध धारा 392 पाए जाने से कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया था। थाना हनुमान पुलिस टीम ने अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए लग्न एवं मेहनत से कार्य कर आरोपी को दिनांक 28.9.2023 को दस्तयाब कर आरोपी से पूछताछ किया जो अपने कथन में लूट की घटना को कार्य करना स्वीकार करते हुए पूछताछ पर रीवा शहर के एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल चोरी करना तथा थाना नई गाड़ी क्षेत्र से एक स्क्रीन टच मोबाइल भी चोरी करना स्वीकार किया तथा आरोपी के बरामद करने पर लूट का मसरूका सोने का लॉकेट, मोटरसाइकिल एवं स्क्रीन टच मोबाइल को बरामद कर टच स्क्रीन मोबाइल को उसके स्वामी रामबहोर कोल पिता राम सुंदर कोल निवासी रामपुर कटरा को सुपुर्द कर दिया तथा आरोपी को न्यायालय पेश किया गया है।

*जप्त संपत्ति*

 सोने का लॉकेट, एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल

*गिरफ्तार आरोपी*

योगेंद्र मिश्रा उर्फ सोनू पिता स्वर्गीय रामलाल मिश्रा उम्र 31 साल निवासी ग्राम पहड़ी थाना शाहपुर जिला मऊगंज मध्य प्रदेश

*महत्वपूर्ण भूमिका*

निरीक्षक राम सिंह, संतोष सिंह, देव प्रताप सिंह ,सुरेंद्र यादव ऋतुराज सिंह, शिव दुबे, दिवाकर सिंह, रत्नाकर सिंह, नितिन शुक्ला, विकास सिंह कन्हैया सिंह, संजीव यादव, पवन साहनी, शुभम दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक