*मालनपुर नगर परिषद में 14 करोड़ 98 लाख की पेयजल योजना का अनुसूचित जाति की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

  • Sep 29, 2023
  • Pahalwan Singh Bureau Malanpur

news_image

मालनपुर नगर में लगभग स्थानीय निवासी और रहवासियों को मिलाकर को मिलाकर 20 हजार आबादी है गुरुवार को नगर परिषद में 14 करोड़ 98 लाख की पेयजल योजना के शिलान्यास के बाद पीने के लिए मिलेगा शुद्ध जल बता दे की मालनपुर नगर की जनता लगभग 10 से 15 सालों से पानी की समस्या से जूझ रही थी अब लोगों को इस समस्या से निजात मिलेगी क्योंकि अनुसूचित जाति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भाजपा सरकार लाल सिंह और व नगर अध्यक्ष रायश्री मुकेश किरार ने आर्थिक प्रयासों से मालनपुर नगर पेयजल योजना सुकृति कराकर सन्यास कराया सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अनुसूचित जाति अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री भाजपा सरकार लाल सिंह और ने कहा मालनपुर नगर की जनता हमें अपना दे आशीर्वाद देकर विधानसभा में पहुंचाएं मैं 1 साल के अंदर मालनपुर और गोहद की तस्वीर बदल दूंगा जो आज 10 साल पीछे चला गया है उसको 20 साल आगे लेकर आऊंगा भारतीय जनता पार्टी की सरकार जब भी आती है तो कुछ नई सौगात मालनपुर और गोहद को जरूर मिलती है पूर्व मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा ने कहा कि मालनपुर नगर की जनता पिछले 15 साल से पानी की भीषण समस्या से जूझ रही थी आज 15 करोड़ की इस तेजल योजना के शिलान्यास होने से जल्द ही इस समस्या से निजात मिलेगी इसके लिए कोटवार ड्रम से लाइन डालकर मीठे पानी घर में नल लगाकर दिया जाएगा मालनपुर नगर परिषद इंजीनियर प्रशांत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्य का निर्माण इसी महीने से शुरू हो जाएगा और काम पूरा होने की अवधि 1 वर्ष की है कार्यक्रम का संचालन मंडल अध्यक्ष द्वारा किया गया इस अवसर पर उपस्थित हुए नगर परिषद उपाध्यक्ष जितेंद्र उर्फ जीतू गुर्जर पूर्व मंडी अध्यक्ष मेहताब सिंह गुर्जर, भाजपा वरिष्ठ नेता कमल सिंह तोमर, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश किरार, नगर परिषद सीएमओ मनोज कुमार शर्मा, राजस्व निरीक्षक हरपाल सुमन, सूरज परमार, बृजेश सिंह मोहर सिंह, कौशलेंद्र, एवं मालनपुर नगर के समस्त पाषर्द मौजूद रहे

news_image
news_image
news_image
news_image

COMMENTS