गुढ़ पुलिस ने कल शाम परिवारिक मार पीट मे जान से मारने की कोशिश करने वाले आरोपियों पर नही की कोई कार्यवाही

  • Sep 30, 2023
  • Vivek Tiwari Rewa

news_image


--------------


-------------------

*मारपीट के आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं पुलिस के द्वारा कल से लेकर अभी तक कोई कार्यवाही न करने मे संदेह के घेरे मे गुढ़ पुलिस।*

-------------------

*मारपीट मे शामिल आरोपी अमित सिंह, अनुज सिंह, कृष्ण कुमार सिंह और सुशीला सिंह के उपर नही हुई अभी तक कोई गिरप्तारी और न ही कोई कार्यवाही आखिर क्यों*

---------------------


गुढ़। कल दिनांक 29 तारीख को वार्ड क्रमांक 10 निवासी गुड्डू सिंह और उनके भाई कृष्ण कुमार सिंह के बीच आपसी संपत्ति बंटवारे में मारपीट हुई जिसमें से कृष्ण कुमार सिंह और उनकी पत्नी सुशीला सिंह वा उनके दोनों बेटे अनुज सिंह, अमित सिंह ने अपने भाई गुड्डु सिंह की पत्नी और दो छोटी- छोटी बेटियों के साथ लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से मार पीट किये।

जिससे उनका पुरा परिवार बहुत बुरी तरह से घायल हो गया और जिन्दगी और मौत की लडाई लड़ रहे हैं। 


लेकिन सोचनिय विषय यह है। की अभी तक फारियादी की तरफ से की गई रिपोर्ट को गुढ़ पुलिस ने नही लिया किसी तरह से संज्ञान और आरोपी घूम रहा खुले आम आखिर गुढ़ पुलिस की इस अमानवीय क्यों किया जा रहा है पीड़िता के साथ।


जबकि मार पीट मे घायल उसकी दो छोटी बेटियों को और उसकी माँ को बहुत ज्यादा घायल होने की बजह से गुढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से रीवा के लिए रेफर कर दिया गया। उसके परिवार का उपचार रीवा के अस्पताल में हो रहा है। लेकिन सबसे बड़ी और एक अचम्भित कर देने वाली बात गुढ़ पुलिस दिख रही है। कि अपराधी अभी तक पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है। जबकि रिपोर्ट दर्ज करने गए पीड़िता के घाव को देखकर किसी का भी मन पसीज जाए लेकिन गुढ़ पुलिस के इस अमनवीय व्यौहार से आम जनता पर क्या प्रभाव पड़ेगा वह तो देखने वाली बात है। 


गुढ़ थाने में पद एक मुंशी है जो की मारपीट के आरोपी को बचाने के लिए सारे हाथ कंधे अपना रहे हैं। और पीड़िता को न्याय नहीं मिल रहा है। जिससे पीड़िता से बात करने पर पता चला कि अगर गुढ़ पुलिस हमारे साथ न्याय नहीं की और इन अपराधियों को खुले आम छोड़ कर रखी है। तो मैं और मेरा पूरा परिवार एसपी ऑफिस के सामने धरने पर बैठेंगे और जब तक न्याय नहीं मिलेगा तब तक वहीं बैठे रहेंगे क्योंकि यह आए दिन हमारे साथ मारपीट करते हैं। और कई बार पहले भी करते आये है। और हमने गुढ़ थाने मे शिकायत की लेकिन हर बार गुढ़ पुलिस इनको गुढ़ थाने में पदस्थ एक मुंशी के कहने पर उनके उपर नही होती कोई कार्यवाही आखिर क्या बजह है?

news_image
news_image
news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक