*राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कमलकिशोर और भगचंद चतुर्वेदी को मिली बधाइयाँ ,,,,,,,,,,* हेमचंद नागेश रिपोर्टर

  • Sep 10, 2022
  • Ashwani Awasthi Pushpanjali Today

news_image

*राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक कमलकिशोर और भगचंद चतुर्वेदी को मिली बधाइयाँ ,,,,,,,,,,* हेमचंद नागेश रिपोर्टर


*राज्य एवं राष्ट्रीय अवार्डी टीचर फोरम ने दी शुभकामनाएँ*


गत 05 सितम्बर शिक्षक दिवस के अवसर पर गरियाबंद जिले के उत्कृष्ट शिक्षक श्री कमलकिशोर ताम्रकार (मैनपुर) एवं श्री भगचंद चतुर्वेदी (फिंगेश्वर) को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य शिक्षक अलंकरण से नवाजा गया!ज्ञात हो कि शिक्षक द्वय श्री कमल किशोर ताम्रकार और श्री भगचंद चतुर्वेदी द्वारा निरंतर शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता लाने नित नये नवाचारी गतिविधियों का प्रयोग किया गया!जिसके फलस्वरूप अध्ययन अपध्यापन में रोचकता बढी़!तथा स्कूल शिक्षा विभाग के विभिन्न शैक्षणिक योजनाओं में मास्टर टेनर के रूप में  अनेक दायित्वों को निर्वहन किया गया!और इसके अलावा आनलाइन और मोहल्ला क्लास में अध्यापन, माता उन्मुखीकरण,कोविद-19 के तहत जागरूकता अभियान, स्कूलों में बागवानी,बालिका मेला का आयोजन सहित विभिन्न सांस्कृतिक,साहित्यिक एवं खेलकूद,योग,व्यायाम,जैसे अनेक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देकर शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाया!उनके इस विशिष्ट योगदान के लिए राज्य शिक्षक पुरस्कार 2002 से पुरस्कृत किया गया!यह सम्मान प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल,शिक्षामंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम,और राज्यपाल सुबह श्री उईके के हाथों प्रदान किया गया!उनके सम्मानित होने पर छत्तीसगढ़ राज्य अवार्डी टीचर फोरम के प्रदेश महासचिव राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक डा.मुन्नालाल देवदास एवं गरियाबंद के जिलाध्यक्ष श्री उमेश श्रीवास ने कहा कि दोनों ही पुरस्कृत शिक्षक गरियाबंद जिले के अनमोल रत्न हैं!जिन्होंने सम्पूर्ण गरियाबंद जिले को गौरान्वित किया है!दोनों ही शिक्षकों को पुरस्कृत होने पर बधाईयों का ताता लगा हुआ है! बधाई देने वालों में प्रमुखरूप से राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक डा. मुन्नालाल देवदास,राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक देवशरण राम साहू टेकराम साहू,संतोष साहू" प्रकृति"संतोष तारक,लताबेला मोंगरे शिक्षादूत पुरस्कृत शिक्षक कुमरमणी नागेश,अवतार सिंग सिन्हा,रासबिहारी नागेश जगजीवन प्रधान,शिक्षिका भूमिका सिन्हा,आदि का नाम शामिल है!

COMMENTS