आजादी के अमृत महोत्सव मे स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम द्वारा बापू को किया याद

  • Oct 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 अम्बाह... आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत *स्वच्छता ही सेवा* कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी और शहीदों को नमन करते हुए अम्बाह महाविद्यालय के एनसीसी कैडेटों ने गांधी जयंती से पूर्व आज दिनांक 01 अक्टूबर 2023 को महाविद्यालय में स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा तथा शहीद स्मारक स्थल पर श्रमदान किया एवम् पुष्पचक्र अर्पित कर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

 इस अवसर पर 30 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी भिंड के कमान अधिकारी कर्नल जगदीश कुमार राव ने समस्त कैडेट्स को आज के दिन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।सर्वप्रथम आज प्रातः ही समस्त सीनियर डिवीजन एवं सीनियर विंग के छात्र / छात्रा कैडेट्स महाविद्यालय में एकत्रित हुए और मेजर वीके जैन के नेतृत्व में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में महाविद्यालय भवन क्रमांक 1 एवं भवन क्रमांक 2 ,जग्गा चौराहा परिसर की पूर्ण साफ सफाई  में भाग लेकर बापू को याद किया। समस्त कैडेटों ने ग्रुप बनाकर महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाने हेतु पूर्ण मनोयोग से स्वच्छता कार्यक्रम में भाग लिया। 

 आज के कार्यक्रम में महाविद्यालय एन सी सी अधिकारी मेजर व्ही के जैन ने एनसीसी कैडेटों को आजादी के महत्व को समझाया और राष्ट्रपिता पूजनीय महात्मा गांधी जी के जीवन वृतांत को सुनाते हुए उनके द्वारा स्थापित आदर्शों को अपने जीवन में धारण करने की आवश्यकता को बताया ।मेजर जैन ने अमर शहीदों तथा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और संघर्ष को याद किया साथ ही साथ एनसीसी  कैडेट्स को राष्ट्र के उत्थान में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु आव्हान किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के सीनियर कैडेट सचिन, सुप्रिया, प्रेरणा, निशा, सोनम एवं रोहित ने आज के दिन के महत्व को बताते हुए गांधी जीवन पर प्रकाश डाला।

 आज के स्वच्छता कार्यक्रम में 30 मध्य प्रदेश बटालियन एनसीसी भिंड से हवलदार  सुमेर सिंह शामिल रहे तथा सीनियर डिवीजन से सीनियर कैडेट भानु प्रताप, धर्मेंद्र शर्मा और सीनियर विंग से सीनियर कैडेट सोनम तोमर के नेतृत्व में सभी कैडेटों ने उत्साह से भाग लिया।


यह कार्यक्रम  महाविद्यालय की आइक्यूएसी सेल के अंतर्गत  आयोजित किया गया था।

news_image

COMMENTS