श्रीबाँकेबिहारी मानव सेवा केंद्र में मनाया गया अंतराष्ट्रीय बृद्ध दिवस

  • Oct 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

 दबोह-

        अंतराष्ट्रीय बृद्ध दिवस के अवसर पर रविवार को दबोह कस्वे में संचालित श्री बाँकेबिहारी बिहारी मानव सेवा केंद्र में भी बृद्ध दिवस मना कर बृद्ध जनों का सम्मान किया गया।जिसमें नगर के शासकीय कार्यालयों के बरिष्ठ अधिकारियो की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में सर्वप्रथम श्री सरस्वती जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्जलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि बतौर नगर परिषद अधिकारी प्रदीप ताम्रकार,दबोह नगर निरीक्षक परमानंद शर्मा,दबोह मेडीकल ऑफिसर डा.सोनू शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे।इस मौके पर नगर परिषद अधिकारी प्रदीप ताम्रकर ने कहा कि नगर में संचालित ऐसे कार्यक्रमो में नगर परिषद हमेशा सहयोग करती रहेगी यह अपने आप मे गर्व की बात है।उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद बृद्ध जनों की सेवा में कभी पीछे नही रहेगी फिलहाल सभी बृद्ध लोगो को बृद्धा पेंशन योजना का लाभ दिया जा रहा है।वहीं दबोह थाना प्रभारी परमानन्द शर्मा ने सभी बृद्ध जनों का तिलक कर माला पहनाकर का सम्मान करते हुए कहा कि आज हम बृद्ध आश्रम की संचालिका को बहुत बहुत धन्यवाद देते हैं कि शासन से मिलने बाली कम राशि मे इतना अच्छा आश्रम संचालित कर रही हैं।इनसे हम लोगो को भी कुछ सीख लेकर गरीबो,बेसहारा,लोगो की मदद के लिए आगे आना चाहिए।वहीं मेडीकल आफिसर डॉ सोनू शर्मा ने कहा कि आज मैं यहां आकर धन्य हो गया हूं मेरी दादा दादी तो है नही पर हमें आज अपने दादा दादी मिल गए हैं। उन्होंने कहा कि आप जब भी हमारी आवश्यकता पड़े आपके लिए 24 घण्टे सेवा के लिए तैयार हूं।डॉ सोनू शर्मा ने प्रत्येक जनों 100-100 रुपये और फलों से सम्मान किया गया 

।इस अवसर पर संचालिका सीमा चौरसिया ने बृद्धजनों को बस्त्र,मिठाई भेंट देकर उनका सम्मान किया।इस मौके पर बृद्ध आश्रम समिति के सदस्य श्याम किशोर चौरसिया,आश्रम व्यवस्थापक हरिमोहन शास्त्री व पत्रकार बन्धु उपस्थित रहे।

news_image

COMMENTS