पुलिस द्वारा जिले में नाईट कोम्बिंग गस्त में की गई कार्यवाही

  • Oct 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के नेतृत्व में जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारियों द्वारा थाने के बल के साथ दिनांक 30/09/23 एवं 01/10/23 की दरम्यानी रात कोम्बिंग गस्त का अभियान चलाया गया, जिसमें गुन्डा बदमाशों की धरपकड, अवैध गतिविधियो की तलाश, अपराध में फरार आरोपियों की तलाश, स्थायी वारण्टी की तलाश, सम्पत्ति सम्बन्धी आरोपियों पर कार्यवाही की गयी जो निम्नप्रकार है ।

कार्यवाही का विवरण -

94 जमानती वारण्ट तामील, 104 समंस वारण्ट तामील, 40 गिरफ्तार वारण्ट तामील, 19 स्थायी वारण्ट तामील, 65 हिस्टीशीटर बदमाश चैक, 73 गुण्डा चैक , 67 एटीएम चैक , 04 जिला बदर चैक, 201 वाहन चैक, 08 अवकारी एक्ट कार्यवाही (जिसमें 143 लीटर शराब कीमती-27180रुपये) उक्त कार्यवाही मे समस्त अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) एवं समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने बल के साथ उपस्थित होकर सराहनीय कार्यवाही की गयी।

COMMENTS