एनएसयूआई छात्रों ने की पत्रकार वार्ता, छात्रों ने जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की साथ साथ ये भी कहा की वर्तमान सरकार कर रही ढोंग

  • Oct 01, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

रीवा। एनएसयूआई ने की प्रेस वार्ता, प्रेस वार्ता के दौरान एनएसयूआई के छात्रो ने बीजेपी का विरोध करते हुए जनता से कांग्रेस को वोट देने की अपील की है। NSUI अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे जी के निर्देश पर 'फस्ट वोट फॉर कांग्रेस' कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसमें एनएसयूआई के छात्र पूरे रीवा जिले के कॉलेज में जाकर वहां पर जिन छात्रों का नाम वोटर लिस्ट में जुड़ गया होगा उन्हें बताएंगे कि आपका पहला वोट कांग्रेस के लिए और आपके लिए कितना महत्वपूर्ण है। आपका जो भविष्य है वह कांग्रेस पार्टी व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी बना सकते हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह छात्रों को छला जाता है एक बार उनकी वैकेंसी के नाम से फीस भर ली जाती है फिर वैकेंसी निरस्त कर दी जाती है, जबकि कमलनाथ जी ने अपने घोषणा पत्र में कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार आएगी तो अगर आपने किसी वैकेंसी में फीस जमा की है और अगर वह किसी कारणवश निरस्त हो जाती है तो जब आप दूसरा वैकेंसी का फॉर्म भरेंगे उसकी फीस आपसे दोबारा नहीं ली जाएगी।

एनएसयूआई के अध्यक्ष ने यह भी कहा कि जिले में जितने कॉलेज हैं वह कांग्रेस ने दिए हैं  छात्रों को बताएंगे कि वह बीजेपी के बहकावे में ना आए जो आए दिन जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है मुख्यमंत्री जी को समझ में आ रहा है कि हमारे दिन बुरे हो गए हैं पाप का घड़ा भर चुका है इसीलिए वह छात्रों को लुभाने का कार्य कर रहे हैं। कहानी पूरी योजना लेंगे कहीं बैंक में घोषणा करते हैं कि हम उद्यम क्रांति के माध्यम से 10 लाख रुपए का लोन देंगे आप अपना रोजगार शुरू करें परंतु जब कोई युवा बैंक जाता है तो उससे इतने दस्तावेज मांगे जाते हैं कि वह दोबारा बैंक ही नहीं जाता। अगर युवा के पास कोई प्रॉपर्टी ही होती तो वह लोन लेने क्यों जाएगा अगर उसके पास दुकान हो तो वह कर्ज क्यों लेगा। आपका भविष्य सिर्फ कमलनाथ जी ही सुधार सकते हैं- *एनएसयूआई अध्यक्ष*

COMMENTS