वृद्धजन स्वास्थ्य शिविर एवम् सामुदायिक स्वास्थ्य संवाद सत्र व स्वच्छता अभियान का आयोजन

  • Oct 03, 2023
  • RS Rajak,Pushpanjali Today

news_image
सूरज यादव संवाददाता 
वृद्धजन के स्वास्थ्य की देखभाल करना परिवार के हर व्यक्ति का कर्त्तव्य : - भार्गव वृद्धजनो को . स्वा० केंद्र मे विषेश . सुविधा . : वीएमओ खड़ोलिया

राष्ट्रीय वृद्धजन देखभाल कार्यक्रम अंतर्गत कोलारस अस्पताल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यचिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन एवम् जिला टीकाकरण अधिकारी महोदय डॉ संजय ऋषीश्वर , डॉ एच व्ही शर्मा जिला स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में वृद्धजनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओ पी भार्गव वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता एवम् समाजसेवी, डॉ सुनील खडोलिया सीबीएमओ, द्वारा अध्यक्षता की गई मंच पर डॉ आनंद जैन, डॉ इन्दु जैन, डॉ रामकुमार गुप्ता, डॉ नीलेश महते, डॉ विनोद शर्मा उपस्थित थे। स्वास्थ्य शिविर में कोलारस शहरी क्षेत्र, ग्रामों से उपस्थित वृद्धजन का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में हेमलता खत्री बीईई, हरगोविंद मिश्रा, धनराज गोचर सीएचओ, दिनेश सैनी सीएचओ, हरीश किरार सीएचओ, राजेश कोली, गीता चौहान, संजय जैन ने अपने विचार .रखे। वारिष्ठ नेता एव समाज सेवीओपी भार्गव ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिस परिवार में वृद्ध स्वस्थ एवं प्रसन्नचित्त रहते हैं वह परिवार स्वर्ग है। परिवार के बुजुर्ग जन के स्वास्थ्य की नियमित देखभाल करना है। उनकी दिनचर्या में किसी तरह का बदलाव होता है तो उसकी निगरानी करना है। अस्वस्थता की स्थिति में शीघ्र ही उपचार के लिये चिकित्सक के पास ले जाना है। डॉ सुनील खडोलिया ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्वास्थ्य विभाग में वृद्धजनों के उपचार की पृथक से व्यवस्था की गयी है उन्हें लाईन में नहीं लगता पडता है चिकित्सक भी सबसे पहले बुजुर्ग जन को उपचार प्रदान करते हैं तत्काल ही उन्हें दवा प्रदान की जाती है। ग्राम स्तर पर भी स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। आज भी यहां आयुष्मान कार्ड बनाये गये हैं। धनराज गोचर ने अपने उद्बोधन में कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के अनुभवों से हमें आगे बढने में मदद मिलती है उनके स्वास्थ्य की देखभाल करना हमारा प्रथम कर्त्तव्य है। डॉ विनोद शर्मा ने बताया कि आज 4 मोतियाबिंद के मरीज शिविर में उपस्थित हुये उन्हें ऑप्रेशन हेतु चिन्हित किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अनुरोध किया कि आपके ग्राम में यदि नेत्र रोग से संबधित मरीज हैं तो उन्हें अस्पताल अवश्य भेजें। वर्तमान में सभी नेत्र रोगों का उपचार संभव है। हरीश किरार सीएचओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य संवाद सत्र के संबध में अवगत कराया आज सामुदायिक स्तर पर प्रत्येक जटिल से जटिल बीमारी के संबध में चर्चा होती है और उसके उपचार के उपायों पर भी चर्चा होती है। उन्होंने जटिल बीमारी हेतु चिन्हित वृद्धजनों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार से बताया। ग्राम के सभी वृद्धजनों को नियमित उपचार की निशुल्क व्यवस्था एवम् उसके फॉलोअप के संबध में भी अवगत कराया। शिविर में कुल 127 मरीजों का पंजीयन किया गया। स्वास्थ्य शिविर से पूर्व प्रातः अस्पताल की स्वच्छता के लिये श्रमदान अभियान चलाया गया। पूरे अस्पताल परिसर में सफाई की गयी। अस्पताल आने वाले लोगों व समस्त स्टाफ को भी इस कार्य के लिये प्रेरित किया गया। डॉ सुनील खडोलिया ने कहा कि यदि हमारे घर ऑफिस के चारों ओर साफ सफाई होगी तो हमारा जीवन सुखद और निरोगी रहेगा। अतिथि ओ पी भार्गव ने कहा कि प्रत्येक नागरिक शपथ ले कि हम अपने चारों ओर साफ सफाई रखेंगे जिससे पूरा शहर साफ सुथरा दिखाई देगा। स्वास्थ्य शिविर एवम् स्वच्छता अभियान में विनोद प्रजापति, प्रियंका सिंह, गीता बाथम, अनीता केन, महेश जाटव, शिवराम धाकड, लखन धाकड, प्रदीप रघुवंशी, अनुराज व्यास, शारदा खन्ना, देवेन्द्र कुशवाह, पवन कुशवाह, शिवकुमार बाल्मिक, दीपक बाल्मिक, द्यनश्याम बाल्मिक, झंडु बाल्मिक, आदि ने विशेष सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन संजय जैन द्वारा किया गया। श्री दिनेश सैनी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।

COMMENTS