डेढ वर्षीय बच्चे को खोज कर परिजनों को किया सुपुर्द परिजन के खुशी से छलके आंसू

  • Oct 03, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड । पुलिस अधीक्षक भिंड मनीष खत्री व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार उईके के मार्गदर्शन में इंचार्ज थाना प्रभारी देहात सुनील सिकरवार के नेतृत्व में दिनांक 02 अक्टूबर 23 को अपने घर के बाहर खेल रहे डेढ वर्षीय बालक गुम हो गया था। जिसे पुलिस ने दो घण्टे के अन्दर ढूंढकर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

02 अक्टूबर 23 को फरियादिया श्रीमती अंजू प्रजापति नि. गंगोरा थाना सिरसागंज उ.प्र.का डेढ वर्षीय बालक घर से खेलते-खेलते हुये यदुनाथ नगर भिण्ड से कहीं चला गया। परिजनों ने उसकी खूब पतारसी की परन्तु वही नहीं मिला। तभी मोहल्लेवासियों ने डायल 100 को फोन लगाकर घटना से अवगत कराया। डायल 100 में लगे आरक्षक उदयवीर सिंह तोमर ने मामले को गम्भीरता से लेते हुये तत्काल ईंचार्ज थाना प्रभारी देहात उनि सुनील सिकरवार को अवगत कराया। डायल 100 द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर गुम हुये बालक का हुलिया पूछकर बालक की पतारसी करना प्रारम्भ कर दी, तथा एक टीम तैयार कर बच्चे की पतारसी मे लगा दी गयी। फरियादी के सूचना देने के उपरान्त करीब 02 घण्टे के अन्दर यदुनाथ नगर में रहने वाले आंशू सिंह भदौरिया ने उक्त बालक के सम्बन्ध में पुलिस को सूचना दी पुलिस द्वारा तत्काल फरियादी से सम्पर्क कर उसे उसकी मां से मिलवाया माँ अंजू प्रजापति ने अपने बच्चे को पहचान लिया और गले से लगा लिया। बाद बच्चे को उसकी मां को सुपुर्द किया तो बच्चे के परिजनों के आंखो से आंशू छलक आये उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त किया।

उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक सुनील सिकरवार,प्रधान आरक्षक केशव भदैरिया,आरक्षक उदयवीर सिंह तोमर,देवेन्द्र शर्मा,संजीव पाराशर तथा आंशू भदौरिया निवासी यदुनाथ नगर भिण्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक