वन्य प्राणी सप्ताह समारोह के भाग रूप भाटसन पे केंद्र स्कूलमें वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

  • Oct 06, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गुजरात/सरस्वती। वन विभाग पाटन द्वारा वन्य प्राणी सप्ताह के अंतर्गत आज भाटसन पे सेंटर स्कूल में सरस्वती तालुका स्तरीय वक्तृत्व प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।  वन विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष 2 से 8 अक्टूबर को वन्य जीव सप्ताह के रूप में मनाया जाता है। पाटन वन विभाग द्वारा सरस्वती तालुका स्तरीय वन्यजीव सप्ताह समारोह आज भाटसन पे सेंटर स्कूलमें श्रीमती पी.एम चौधरी रेंज वन अधिकारी श्री, श्री वी. एल. देसाई राउंड वन अधिकारीश्री, श्री एस.एस. परमार, श्रीमती एच.पी. पटेल, श्रीमती के. सी. लेबोलो, श्रीमती ए.एस. चौधरी, श्री बी.एल.देसाई एवं श्री शैलेश भाई सुथार आचार्य श्री सहित विद्यालय परिवार एवं विद्यार्थियों की विशेष उपस्थिति रही।  


विद्यार्थियों ने वक्तृत्व प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा प्रथम से तृतीय तक के प्रतिभागियों को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये तथा भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रोत्साहन पुरस्कार दिये गये। भाटसन विद्यालय परिवारने वन विभाग से आये सभी गणमान्य व्यक्तियों को पुस्तक देकर सम्मानित किया।  जबकि श्री वी.एल.  देसाई ने आचार्य श्री शैलेशभाई सुथार को पुस्तक देकर सम्मानित किया तथा शिक्षक निलेश श्रीमाली को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। श्री वि.एल. देसाई ने वन्यजीवों की पहचान, वन्यजीव संरक्षण और महत्व की गहन जानकारी दी। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के शिक्षक श्री नीलेश श्रीमाली द्वारा किया गया।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक