राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में लोसपा राष्ट्रपति के नाम सोपा ज्ञापन

  • Oct 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भिण्ड। देश के प्रख्यात समाजवादी चिंतक व विचारक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर के निर्देशानुसार प्रदेश की सभी जिला इकाइयों के द्वारा राज्यसभा सांसद संजय सिंह की गिरफ्तारी के विरोध में देश के महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपे गए। इसी कड़ी में भिण्ड जिले में भी भिण्ड कलेक्टर के मार्फत भिण्ड एसडीएम रवि मालवीय को एक ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि जांच एजेंसियों द्वारा सरकार के विरोधी नेताओं और पत्रकारों को प्रताड़ित किया जा रहा है। संजय सिंह राज्यसभा सांसद को कुछ माह पूर्व ईडी की ओर से पत्र लिखकर कहा गया था कि उनका नाम गलती से जुड़ गया है और इसलिए ईडी की ओर से खेद व्यक्त किया गया था। इतना ही नहीं माननीय सर्वोच्च न्यायालय को भी यह सूचना दी गई थी। यह जानकारी मीडिया में भी प्रकाशित हुई थी। अब उसी ईडी ने 4 अक्टूबर को राज्यसभा सांसद संजय सिंह को उनके दिल्ली निवास से उसी आरोप में गिरफ्तार किया है। यह अंतर विरोधी कदम स्पष्ट करता है कि उन्हें राजनैतिक दबाव में गिरफ्तार किया गया है। देश में आम भावना यह है कि क्योंकि संजय सिंह लगातार प्रधानमंत्री और केंद्रीय सत्ता के विरुद्ध बोल रहे थे इसलिए सरकार के इशारे पर यह कार्यवाही की गई है। लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी राजनैतिक प्रतिशोध के लिए ऐसी झूठी कार्यवाहियों का तीव्र विरोध करती है और आपसे हस्तक्षेप की अपील करती है। तथा मांग करती है कि संजय सिंह को तत्काल रिहा करने का निर्देश दें। तथा सर्वोच्च न्यायालय के वर्तमान या सेवा निवृत्त न्यायाधीश से इस प्रकरण की जांच कराने का निर्देश दें, क्योंकि इस घटनाक्रम में प्रधानमंत्री जी ही जनमत की राय में संदिग्ध है। ज्ञापन के माध्यम से पार्टी यह भी स्पष्ट कर देना चाहती है कि पार्टी का विश्वास महात्मा गांधी और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों में है तथा पार्टी संपूर्ण शराबबंदी की पक्षधर में है। ज्ञापन सौंपते समय लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम सुंदर सिंह यादव, प्रदेश महासचिव निसार कुरैशी, मेहगांव विधानसभा से पार्टी के प्रत्याशी राकेश सिंह कौरव, हलीम खान, प्रदेश प्रवक्ता असगर खान, नौशे खान, श्री गोपाल कुशवाह, पान सिंह कुशवाह, रामवीर माहौर, राजू खान, आंशिक कुरैशी आदि उपस्थित रहे।

COMMENTS