समय चक्र को जानने वाला ही महा ज्ञानी होता है

  • Oct 07, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

मालनपुर* ब्रह्माकुमारीज में भागवत गीता के कार्यक्रम में कथावाचक ब्रह्माकुमारी दीपा बहन जी ने कहा श्रीमद् भागवत गीता के अध्याय 9 के अंतर्गत स्वयं निराकार परमपिता परमात्मा ने कहा है तीनों वेदों को जानने वाला समय चक्र को जानने वाला महा ज्ञानी होता हैl हे अर्जुन ब्रह्मा का दिन और रात्रि सहस्त्र चतुर्दशी होते हैं जो पुरुष यह जानते हैं वह काल  के तत्व को जानने वाले हैं l संसार रूपी अविनाशी पीपल के वृक्ष का बीज ऊपर है और ब्रह्मा नीचे की शाखा में हैl विभिन्न धर्मो वेदों की शाखाएं चारों ओर फैली हुई है जो इस वृक्ष को जानता है वह समस्त वेदों को जानता है l तीनों वेदों को जानने वाली श्रेष्ठ कर्म करने वाली, सोम रस पीने वाली पवित्र आत्माएं मेरी यज्ञ के द्वारा ही स्वर्ग लोक जाते हैं और फिर स्वर्ग के सुखों को भोगते हुए पुण्य कम होने पर द्वापर में रजो एवं कलयुग में अति तमोप्रधान हो जाती है l इस प्रकार तीन धर्म की स्थापना एक के बाद एक करता हूं l परमपिता परमात्मा आकर पतित आत्माओं को पावन बनाते हैं इस प्रकार यह कालचक्र घूमता रहता है l भागवत की शुरुआत में ब्रह्मा कुमारीज मालनपुर की संचालिका ज्योति बहन ने बताया परिवर्तन प्रकृति का नियम है इसीलिए परिवर्तन से घबराएं नहीं बल्कि उसे स्वीकार करें l कथा में इटावा से पहुंची ब्रह्माकुमारी दीपिका बहन ने बहुत सुंदर भजन सुना कर सभी का मन मोह लिया l कथा में रुक्मणी बहन, मोहिनी बहन, भावना बहन, डीसीपी राजकुमार कुशवाहा  आरएसएस के अभय शर्मा तथा नीलेश भाई उपस्थित थे

news_image

COMMENTS