चुनाव में प्रत्याशी उतारने के लिए हटीले हनुमान जी मंदिर पर हुई धानुक समाज की बैठक आयोजित

  • Oct 09, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

गोहद विधानसभा अनुसूचित जाति आरक्षित क्षेत्र क्रमांक 13 के लिए निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में महेश कुमार धानुक को प्रत्याशी के रूप में अधिकृत किया धानुक समाज की बैठक हठीले हनुमान जी मंदिर पर आयोजित हुई जिसमें सर्वसम्मति से महेश कुमार धानुक का नाम रखा गया अभी तक विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 13 में कांग्रेस और भाजपा का विधायक बनता रहा है लेकिन अनुसूचित जाति में व्यवस्था परिवर्तन के सहयोग से बैठक आयोजित कर धानुक समाज को प्रतिनिधित्व सौंपने का विचार विमर्श किया जिसमें सर्व सम्मति से महेश कुमार धानुक का नाम चयनित किया इस अवसर पर महेश कुमार ने कहा की विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह समस्याओं का अंबार लगा हुआ है एवं यहां जो भी प्रतिनिधि चुने गए हैं उन्होंने अभी तक गोहद विधानसभा का विकास न करते हुए सिर्फ अपना विकास किया है जबकि जनता की मांग है कि यहां से किसी नए प्रत्याशी को मौका दिया जाए अभी तक सिर्फ भाजपा और कांग्रेस को ही मौका मिलता रहा है जो कि क्षेत्र का विकास न करते हुए सिर्फ अपने विकास में लग जाते हैं यदि जनता जनार्दन ने मुझे मौका दिया तो क्षेत्र में जगह-जगह कैंप लगाकर समस्याएं सुनी जाएगी एवं क्षेत्र की समस्याओं पर विशेष ध्यान दिया जाएगा इस अवसर पर मीटिंग में लगभग एक सेकडा से अधिक लोग उपस्थित हुए एवं सर्व सम्मति से फैसला लिया गया

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक