तहसील नजूल के आदेश को भी दिखा रहे ठेंगा

  • Nov 07, 2022
  • Pushpanjali Today

news_image

अतिक्रमण कराने के लिए अतिक्रमण अधिकारी से संपर्क करें।

सतना - निगम सतना में राजेश शाही की आयुक्त पद पर शाही ताजपोशी के बाद भी शहर का अतिक्रमण दिन दूनी रात चौगुनी गति से बढ़ रहा है । अतिक्रमण पर लगाम लगाने के लिए विभागीय सर्जरी भी काम नहीं आ रही है । इसकी मुख्य वजह नगर निगम में पदस्थ अतिक्रमण अधिकारी रमाकांत शुक्ला है। जिनकी सरपरस्ती में अतिक्रमण का धंधा कई सालों से फल फूल रहा है।


*क्या है मामला-* नजूल तहसील कार्यालय के पत्र क्रमांक 141/नजूल/2021 के द्वारा नगर निगम आयुक्त को अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश जारी किया गया था। लेकिन लेकिन आज दिनांक तक किसी भी तरह की कार्यवाही अतिक्रमण को लेकर नहीं की गई। बताया गया कि आदर्श नगर हवाई पट्टी सतना में आराजी नंबर 659 के अंश रकवा 24×36=864 वर्ग फुट पर प्रीतम चौधरी के द्वारा अवैध कब्जा किया गया था । जिसको लेकर आवेदक कार्यालय तहसीलदार नजूल के यहां आवेदन करके अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। जिस पर नजूल तहसील ने अतिक्रमणकारियों पर 5 हजार का अर्थदंड आधिरोपित कर बेदखली का आदेश 18/10/2022 को नगर निगम आयुक्त को दिया गया था।

लेकिन आज दिनांक तक अतिक्रमणकारियों पर किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं की, और ना ही इनके लिए

सरकारी आदेश कोई मायने रखते हैं।

जिसकी वजह से अतिक्रमणकारियों का निर्माण कार्य आज भी निरंतर जारी है।

news_image

COMMENTS