विधायक शर्मा ने रखी साढ़े सात करोड़ के विकास कार्य की अधारशिला

  • Oct 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

भाजपा सरकार यानी विकास की सरकार - विधायक उमाकांत शर्मा

सिरोंज

               सोमवार को विधायक उमाकांत शर्मा ने नगर के विभिन्न हिस्सों के करीब साढ़े सात करोड़ के विकास कार्यो का भूमिपूजन शिलान्यास किया। इसमें प्रमुख रूप से मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना के चौथे चरण में करीब 5 करोड़ की लागत से भोपाल रोड़ स्थित जल संयंत्र से तहसील मार्ग,मंडी मार्ग,बलेजा पेट्रोल पंप से छत्री चौराहा होते हुए शासकीय एलबीएस कॉलेज के आंगे कुरवाई चौराहे तथा पंचकुइयां घाट से उत्कृष्ट सड़क होते हुए काशी घाट तक की मार्गो को रोशन करने वाली डिजाइनर ओकटागोनल स्ट्रीट लाइट का काम शामिल है।

श्री गंगेश्वर जमनेश्वर महादेव मंदिर के निकट शीतला माता मंदिर के प्रधान पुजारी नलिनीकांत शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक उमाकांत शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने गांव गरीब किसान के कल्याण के लिए जनहितैषी योजना बनाकर अनेकों सौगातें देने के साथ प्रगति के पथ पर मध्यप्रदेश को ले जाने का काम किया है। कभी बीमारू ओर पिछड़ा कहे जाने वाला हमारे मध्यप्रदेश को आज विकसित प्रदेशों की श्रेणी में गिना जाने लगा है। देश के प्रधानमंत्री ने सबका साथ सबका विकास के मंत्र पर काम करते हुए गरीब परिवारों के लिए प्रधानमंत्री आवास देने के साथ कोरोना के संकटकाल में 80 करोड़ परिवारों को राशन देने का काम किया है। भारतीय जनता पार्टी ने जो कहा वह करके दिखाया है ओर करके दिखाते है हमारी सरकारों ने कभी झूठ बोलकर कोई काम नही किया है । उन्होंने कहा कि 2013 में लक्ष्मीकांत शर्मा के चुनाव हारने से सिरोंज लटेरी विकास में पिछड़ गई थी मैंने अपने कार्यकाल में कांग्रेस के शासन और कोरोना के संकटकाल से निपटने के बाद शेष बचे समय में भी बहुत काम करने का प्रयास किया है। अब यह आप सबकी जिम्मेदारी है कि अब सिरोंज लटेरी में बढ़ते विकास रथ का पहिया रुकना नही चाहिए। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी गुंडा तत्वों को सरंक्षण नही दिया है हमारे क्षेत्र में हम किसी भी हालात में न गुंडा तत्वों को सहेंगे न झेलेंगे। उन्होंने नपाध्यक्ष मनमोहन साहू एवं भाजपा नेताओं के साथ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं कन्या पूजन का कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि रमेश यादव,पूर्व नपाध्यक्ष राजेन्द्र गर्ग,हरिबाबू भार्गव, नपा उपाध्यक्ष मनोज साईनाथ,सहित सभी वार्डों के जनप्रतिनिधिगण,भाजपा कार्यकर्ता एवं नागरिक उपस्थित रहे।

मुख्य मार्गो पर स्ट्रीट लाइटों के साथ काशीघाट तक बनेगी सीसी सड़क,पार्क में बनेगा बास्केटबॉल कोड

शहर के चारो ओर के प्रवेश मार्गो को नया ओर आधुनिक रूप प्रदान करने की दिशा में विधायक शर्मा द्वारा विगत समय से किए जा रहे प्रयासों से स्वीकृत हुए विकास कार्यो में 5 करोड़ की लागत से नगर के प्रमुख भोपाल मार्ग से कुरवाई चौराहे तक अलग अलग हिस्सों में स्ट्रीट लाइट शामिल है। बासौदा मार्ग से जयस्तंभ गेट तक स्ट्रीट लाइटें पूर्व में नगरपालिका लगवा चुकी है। इसी तरह कायाकल्प अभियान में एक करोड़ चालीस लाख की लागत से पचुकुईयाँ घाट से उत्कृष्ट मार्ग होते हुए काशी घाट तक कि सड़क पर पहाड़ से निकलने वाले पानी निकासी के लिए पुलिया सहित सीसी सड़क का निर्माण किया जाएगा एवं इस मार्ग पर भी बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। श्री शर्मा ने अपनी विधायक निधि से शहर की जन जन की आस्था की केंद्र प्राचीन शीतला माता मंदिर के पास मृत्युंजय महादेव मंदिर परिसर में साढ़े अड़तीस लाख से सामुदायिक भवन एवं आरोन मार्ग पर स्थित जिनोदय तीर्थ क्षेत्र नसिया जी पर बन रहे संत सुधा सागर इंटरनेशनल स्कूल के लिए पाँच लाख की लागत से बनने वाले झूला पार्क एवं बास्केटबॉल कोट निर्माण शामिल है। इसके अलावा लिंक रोड पर गिर्राज गार्डन से रामबाबू त्यागी तक सीसी सड़क एवं साढ़े बारह लाख की लागत से नगरपालिका प्राँगण के पीछे का कक्ष शामिल है।

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक