अचार सहिंता लगने के बाद लहार पुलिस ने जवानों के साथ किया फ्लैग मार्च

  • Oct 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

कोई डराए धमकाए या रुपया बांटता नजर आये तो तुरन्त सूचित करें-रविन्द्र विलवाल

थानाप्रभारी ने की निडर होकर मतदान करने की अपील असमाजिक तत्वों की कार्यबाही में करें सहयोग

लहार-

   पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री एवम अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के मार्गदर्शन में एवम एस.डी.ओ.पी लहार रविन्द्र विलवाल के निर्देशन एवम तहसीलदार लहार उदयसिंह जाटव के साथ में थाना प्रभारी वरुण तिवारी के द्वारा बिधानसभा चुनाव 2023 को शांतिपूर्ण,भयमुक्त कराने हेतु निर्वाचन आयोग द्वारा आचार संहिता की घोषणा के बाद थाना प्रभारी असवार वैभव तोमर,थाना प्रभारी रावतपुरा रामशरण शर्मा थाना प्रभारी मिहोना राजेश सतनकर,थाना प्रभारी रौन ब्रजेन्द्र सिंह सेंगर,उपनिरीक्षक बंदना शर्मा,उदय सिंह के साथ मिलकर लहार नगर में फ्लैग मार्च निकाला।इस दौरान एसडीओपी लहार रविन्द्र विलवाल ने नगर में जगह जगह लोगों से पूछा की ऐसा व्यक्ति तो नहीं हैं।जो अवैध शराब बेच रहा हो कोई अवैध हथियार लेकर तो नहीं घूम रहा एवम वहीं मौके पर साथ मौजूद थाना प्रभारी वरुण तिवारी ने लोगो से पूछा की कोई डरा धमका तो नहीं रहा यदि आप लोगों को कोई बेबजह परेशान कर रहा हो तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे  उनके खिलाफ तत्काल कार्यवाहीं की जाएगी आप लोगों को डरने की कोई आवश्यकता नहीं है हमे ऐसे लोगो की सूची दे हम आपका नाम बताये बिना उनपर कठोर कार्यबाही करेंगे।

news_image

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक