थाना मौ जिला भिण्ड पुलिस द्वारा माता- पिता को बेरहमी से कुल्हाडी से काटकर डबल मर्डर करने वाले चार माह से फरार 10,000/- रुपये के ईनामी बदमाश को मय 315 बोर के कट्टा एवं जिन्दा राउण्डो सहित किया गिरफ्तार

  • Oct 10, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय चम्बल जोंन श्री सुशान्त कुमार सक्सेना एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक महोदय चम्बल जोंन श्री कुमार सौरभ द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियो की धरपकड के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय भिंण्ड श्री मनीष खत्री द्वारा गम्भीर अपराधो के आरोपियों की तत्परता से गिरफ्तारी बावत् निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय जिला भिण्ड श्री संजीव पाठक के निर्देशन मे श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) गोहद श्री सौरभ कुमार के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस द्वारा मामूर मुखबिर द्वारा दिनांक 09/10/2023 को सूचना प्राप्त हुई कि अपराध क्रमांक 143/2023 धारा 302 भादवि का आरोपी ग्राम डांग छैकुरी के हार में घूम रहा है थाने से मय फोर्स के रवाना होकर डांग छैकुरी हार पहुचा । हार में से स्वतंत्र साक्षी  को अपने साथ लिया बाद मुखबिर के बताये स्थान बृजमोहन सरपंच के खेत के कुआ के पास ,डांग छैकुरी हार पहुता तो मुखबिर के बताये हुलिये का एक व्यक्ति जाते दिखा जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकडा , नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मंजेश पुत्र हरिज्ञान जाटव उम्र 35 साल निवासी डांग छैकुरी का होना बताया । उसकी तलाशी लेने पर उसकी कमर में बाये तरफ पहने पैंट में एक कट्टा 315 बोर का, खुसे मिला, कट्टा के चैंम्बर को खोलकर चैक किया तो चैंबर में एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड लगा मिला । राउण्ड को अलग किया ।इस आरोपी मंजेश की जेब से भी एक जिन्दा राउण्ड मिला । कट्टा व दोनो राउण्ड रखने के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज चाहे तो कोई दस्तावेज ना होना बताया । उक्त व्यक्ति का यह कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से 315 बोर का कट्टा व 315 बोर के दोनो जिन्दा राउण्ड को मौके पर पंचान के समक्ष विधिवत जप्त कर जप्ती पंचनामा तैयार किया गया एवं आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तारी पंचनामा तैयार किया गया । आरोपी से अपराध क्रमांक 143/2023 धारा 302 भादवि के संबंध में पूछताछ कर कथन लिया तो आऱोपी मंजेश जाटव ने अपने कथन में बताया कि उसके माता- पिता ने उसकी पत्नी के उसको छोडकर चले जाने  पर उसको वापस लाकर उसके छोटे भाई के घर मे बैठा दिया था । इसी बात से वह अपने माता-पिता से नाराज चल रहा था । उसने अपने माता- पिता को जान से मारने की योजना बनाई और दिनांक 14/06/2023 को उसने अपने पिता हरिज्ञान एवं माँ रामश्री जाटव की रात में कुल्हाडी से वार कर करके हत्या कर दी । उस कुल्हाडी को छुपाकर रख दिया था । जिसे पुलिस को उसने बरामद करवाया । आरोपी को अपराध सदर मे गिरफ्तारी किया गया है उसे पुलिस रिमाण्ड प्राप्त करने के लिये आज न्यायालय पेश किया जा रहा है ।

गिरफ्तारसुदा आरोपी का नामः- मंजेश जाटव पुत्र स्व हरिज्ञान जाटव उम्र 40 साल निवासी ग्राम डांग छैकुरी थाना मौ जिला भिण्ड (म.प्र.) ।

जप्तसुदा मसरुकाः- एक 315 बोर कट्टा एवं दो 315 बोर का जिन्दा राउण्ड एवं एक हत्या मे प्रयुक्त कुल्हाडी

सराहनीय भूमिका - उक्त सराहनीय कार्य मे पुलिस थाना मौ निरीक्षक विश्वदीप सिंह परिहार, उनि अरविन्द सिह सिकरबार, उनि रामनिवास सिह गुर्जर, सउनि0 पंचम सिह गुर्जर , आऱ 1091 जहीर मोहम्मद, आऱ 623 महेश मांझी, आर 535 विनोद कुमार , आर 1123 दीवान सिह , आर 564 अनिल कुमार ,  आर01048 धर्मेन्द्र सिह,आर.752 शिवकुमार तोमर,आर.933 सुनील नरवरिया थाना गोरमी ,वीर सिंह कुशवाह की  सराहनीय भूमिका रही है । 

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक