छोटा हाथी वाहन मे साउण्ड सिस्टम (चोंगा) लगाकर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते पाये जाने पर पुलिस थाना मझगवां द्वारा की गई कार्यवाही

  • Oct 13, 2023
  • Pushpanjali Today

news_image

थाना मझगवां, जिला सतना

आगामी विधान सभा चुनाव की घोषणा होने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सतना द्वारा आदेश क्रमांक 1614 / ई / 15 -25 / निर्वा. / MCC / 2023 सतना दिनांक 09/10/2023 के माध्य़म से संपूर्ण जिले मे ध्वनि विस्तारक यंत्रो के उपयोग के संबंध मे निषेधात्मक आदेश जारी किये जाकर समस्त थाना प्रभारियों को पालन कराये जाने हेतु आदेशित किया गया है जो पुलिस अधीक्षक सतना श्री आशुतोष गुप्ता के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक सतना श्री विक्रम सिंह कुशवाह व एसडीओपी चित्रकूट श्री रोहित राठौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मझगवां निरीक्षक आदित्य नारायण सिंह धुर्वे द्वारा उक्त आदेशों का पालन कराये जाने हेतु भ्रमण कर कार्यवाही की जा रही है दौरान भ्रमण निरी आदित्य नारायण धुर्वे को आज दिनाँक 12.10.2023 को   क्रांतिनगर रेल्वे क्रासिंग के पास कस्बा मझगवां मे एक क्रीम कलर का छोटा हाथी वाहन क्र.UP 33 BT 2857 का चालक उक्त वाहन मे तेज ध्वनि से लाउड स्पीकर बजाकर महेन्द्रा कम्पनी के ट्रेक्टर का प्रचार प्रसार कर कोलाहल फैलाते पाया गया था उक्त वाहन चालक से नाम पता पूँछने पर उसने अपना नाम पवन कुमार यादव पिता राधेलाल यादव उम्र  25 साल निवासी ग्राम भवन पुरवा पंचायत टेराखुर्द थाना देवां जिला बराबांकी (उ0प्र0) का होना बताया था तथा  वाहन के चालक पवन कुमार यादव से आदर्श आचार संहिता लागू होने की अवधि मे लाउडस्पीकर बजाकर प्रचार प्रसार करने के संबंध मे वैधानिक दस्तावेज माँगने पर कोई दस्तावेज नही होना बताया था । जो वाहन चालक से क्रीम कलर का छोटा हाथी वाहन क्र.-UP 33 BT 2857 जिसके पीछे महिन्द्रा कंपनी के बैनर लगे है एवं बाँये तरफ एलईडी लगी है , एक नग साउन्ड बाक्स एवं 01 चोंगा स्पीकर एवं एक नग काले रंग की मेघा कम्पनी का USB-75M एमप्लीफायर व एक नग होण्डा कम्पनी का छोटा प्रेट्रोल जनरेटर तथा एक नग विद्युत बोर्ड कुल कीमती करीब 700000 रुपये का जप्त कर आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 188 भा.द.वि 15 म प्र कोलाहल नियंत्रण अधि 130 / 177 (3) एम.व्ही.एक्ट का पंजीबद्ध किया गया है । 


जप्त संपत्ति-

● छोटा हाथी वाहन क्र.-UP 33 BT 2857 , 

●एक नग साउन्ड बाक्स एवं 01 नग चोंगा स्पीकर 

●एक नग काले रंग की मेघा कम्पनी का USB – 75M 

●एमप्लीफायर व एक नग होण्डा कम्पनी का छोटा प्रेट्रोल जनरेटर तथा एक नग विद्युत बोर्ड कुल कीमती 700000/ रूपये

सराहनीय भूमिका-

थाना प्रभारी निरीक्षक आदित्य नारायण धुर्वे प्रधान आरक्षक ब्रम्हदत्त शुक्ला आरक्षक इष्टदेव दीक्षित आकाश कुशवाहा बृजेश्वर यादव ‍रणविजय कुमार , शिव कुमार यादव

COMMENTS

ARTICLES BY AUTHOR

Nil Kumar

Columnist

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका

राजीव डोगरा

भाषा अध्यापक

कमल राठौर साहिल शिवपुर मध्य प्रदेश

लेखक

आशी प्रतिभा दुबे

स्वतंत्र लेखिका,स्वरचित मौलिक